मध्यप्रदेश
Trending

मध्यप्रदेश के पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश

भोपाल/इंदौर । मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भोपाल गैसकांड (यूनियन कार्बाइड) के जहरीला कचरा को पीथमपुर में जलाने के विरोध में जहां शुक्रवार को पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद है वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि आग बुझाकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनके नाम राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल बताए जा रहे हैं।

जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचने के साथ इसका विरोध तेज हो गया है। यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में गुरुवार को विरोध रैली के बाद शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया था। इसके चलते शुक्रवार सुबह से ही पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजार, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद के समर्थन में पीथमपुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें और होटल भी पीथमपुर में बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार व दुकानें बंद रहीं। वहीं, नगरवासियों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है। इस दौरान दो युवकों ने खुद को आग के हवाले कर दिया। हालांकि वहां सुरक्षा पर तैनात पुलिस जवानों ने किसी तरह आग बुझाई और उन्‍हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। विरोध को देखते हुए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा