उत्तराखण्ड
Trending

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूसीसी, किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं : शादाब शम्स

देहरादून । उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होगी। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मंगलवार को इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे उभरते और विकसित भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।शादाब शम्स ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani

 ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री

उन्होंने इसे भारत की एक नई तस्वीर और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला कदम बताया।शम्स ने स्पष्ट किया कि यूसीसी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसमें सभी धर्मों की रीतियों और परंपराओं का पूरा सम्मान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : एक चम्मच शहद रोजाना खाने से मिलते हैं बहुत फायदे

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुसलमान निकाह करेगा तो उसे रजिस्टर कराना होगा, हिंदू विवाह करेगा तो फेरे लेने के बाद रजिस्टर करना होगा। तलाक जैसे मामलों को भी इस कानून के तहत दर्ज करना अनिवार्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी संत गुरू घासीदास

उन्होंने कहा कि यूसीसी का उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार दिलाना और समाज में न्याय की स्थापना करना है। शम्स ने भरोसा जताया कि उत्तराखंड का यह कदम अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनेगा और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : शादी के दो साल बाद मां बनीं देवोलीना

इस फैसले को लेकर राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शम्स ने इसे उत्तराखंड के भविष्य और राष्ट्रीय विकास के लिए मील का पत्थर बताया।

ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं