छत्तीसगढ़
Trending

डोंगरगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, कहा-जैन मुनि के आदर्श सदियाें तक लोगों को करते रहेंगे प्रेरित

खैरागढ़/ डोंगरगढ़ । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार काे एक दिवसीय प्रवास पर डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित विनयांजलि सभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के माना एयरपाेर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री शाह के साथ डोंगरगढ़ पहुंचे। इस समाराेह में  वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय समेत कई नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर गृह मंत्री शाह ने आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में 100 रुपए का सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया।
गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी स्थित आचार्य विद्यासागर महाराज के समाधि स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए और महाराज काे नमन किया । इसके बाद वे जैन समाज द्वारा आयोजित विनयांजलि सभा में शामिल हुए, जहां उन्होंने महाराज जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। अमित शाह ने कहा कि सभी लोगों को एक करने का काम जैन मुनियों ने किया है, आचार्य जी का जीवन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित है, महान संत को मैं प्रणाम करने आया हूं, उनके द्वारा लिखी मूकमाटी में अनेक लोगों ने पीएचडी की है। आज मैं आचार्य जी की कही बात दोहराना चाहता हूं, भोजन के थाल में जितने व्यंजन होते हैं वह उतना ही अच्छा होता है, भारत में अलग-अलग धर्म संस्कृति है जो अपने में अलग है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की मैं भी अनुयायी हूं।
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्रांकित 100 रुपए के विशेष स्मारक सिक्के और एक डाक टिकट का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि यह सिक्का और डाक टिकट केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि एक युगद्रष्टा संत की अमूल्य विरासत को संजोने का प्रयास है. उनके विचार, उनकी शिक्षाएं और उनके आदर्श सदियों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज केवल एक जैन संत नहीं थे, बल्कि वे भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के जीवंत प्रतीक थे. उनके विचारों से समाज को नई दिशा मिली. उनके द्वारा स्थापित आदर्श आज भी समाज को प्रेरित कर रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह चंद्रगिरि स्थित प्रतिभास्थली भी पहुंचे, जहां उन्होंने जैन संतों के सानिध्य में भोजन ग्रहण किया। इसके बाद विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद संतोष पांडेय समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110