जॉब - एजुकेशन
Trending

आज दो सत्रों में होगी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 

इंदौर । संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आज (रविवार को) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये द्शभर में 9.48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसका आयोजन देश के 80 केन्द्रों के 2368 स्थलों पर किया जा रहा है।

राजस्व उपायुक्त शैली कनाश ने बताया कि इंदौर संभाग के अंतर्गत सिविल सेवा ( प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन इंदौर केन्द्र क्रमांक 78 के कुल 36 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। इंदौर केन्द्र के 36 परीक्षा केन्द्रों पर 14 हजार 692 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा सत्र शुरू होने से 30 मिनट पहले अभ्यर्थी का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये ई-प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश स्थल पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। केवल पेन, पेंसिल, ई-प्रवेश पत्र, स्व-फोटो, पहचान पत्र या ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ही परीक्षा स्थल के अंदर ले जाने की अनुमति रहेगी। केलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स, डिजिटल घड़िया, स्मार्ट घड़िया, ब्लू टूथ, कोई अन्य संचार उपकरण, बैग आदि प्रतिबंधित रहेगा। संघ लोक सेवा आयोग नईदिल्ली के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा लाये गये किसी भी सामान को परीक्षा स्थल पर रखने के लिये परीक्षा स्थल पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जायेगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश स्थल के बाहर स्वयं अपनी व्यवस्था करनी होगी। किसी भी नुकसान के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित पहचान पत्र अपने साथ लाएं। यदि कोई अभ्यर्थी पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है या ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित पहचान पत्र के अलावा कोई अन्य पहचान पत्र प्रस्तुत करता है तो केन्द्राध्यक्ष द्वारा अभ्यर्थी से इस आशय का वचन पत्र प्राप्त करके आयोग को भेजेगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट