
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : मिडिया प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनर डाॅ. डेढगवे ने ईव्हीएम से मतदान करने की प्रक्रियाओं की दी जानकारी
रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर डाॅ. राकेश डेढगवे ने नगर निगम उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा एवं राजस्व अधिकारी खीरसागर नायक की उपस्थिति में मिडिया प्रतिनिधियों को ईव्हीएम से मतदान करने की सरल प्रक्रियाओं की जानकारी दी एवं उनकी जिज्ञासाओं का इस संबंध में शमन किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो के मतदान केन्द्रों में मतदाता नागरिको को ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदान की सरल प्रक्रिया की जानकारी दी जाकर उनकी जिज्ञासाओं का शमन निरंतर प्रतिदिन किया जा रहा है। वार्डो में बडी संख्या में मतदाता नागरिक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर ईव्हीएम मशीनों से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाओं का शमन कर रहे है।
मास्टर ट्रेनर डाॅ. राकेश डेढगवे द्वारा जानकारी दी कि ईव्हीएम से मतदान के तहत नगरीय निकाय निर्वाचन में पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आयेगी, फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेवल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें पुष्टि के लिए लंबी आवाज आयेगी, आपका मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान मिडिया प्रतिदिन सर्वश्री के.पी. शुक्ला, ठाकुर राम यादव, सौरभ मिश्रा, पार्थ बेहरा, विनय की उपस्थिति रही । उपायुक्त ने सभी मिडिया प्रतिनिधियों से नगरीय निकाय निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की विनम्र अपील की ।