Join us?

आपके लिए

रात-दिन चलाएं YouTube, कभी खत्म नहीं होगा इंटरनेट डेटा

रात-दिन चलाएं YouTube, कभी खत्म नहीं होगा इंटरनेट डेटा

YouTube आज हर घर की पहचान है। यूट्यूब ऐप से लोग अपनी पसंदीदा फिल्में और गानें सुनते हैं। लेकिन कई बार इंटरनेट न होने की वजह से यूट्यूब पर वीडियो प्ले नहीं कर सकते हैं, हालांकि आप बिना इंटरनेट यूट्यूब पर पसंदीदा वीडियो प्ले कर सकते हैं। यूट्यूब की तरफ से ऑफलाइन वीडियो सेव करने की सुविधा दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : 10 मेडिकल कालेजों में पीजी के सीटों में बढ़ोतरी

कैसे ऑफलाइन यूट्यूब करता है काम

मतलब जिस वक्त आप इंटरनेट की रेंज में हैं, तो उस वक्त अपने फोन में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बाद उसे कभी भी प्ले कर सकते हैं। इससे आपका इंटरनेट डेटा खत्म नहीं होगा। साथ ही बिना इंटरनेट वाले इलाके में यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि भारतीय रोजाना चुनिंदा गानें ही बार-बार प्ले करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो प्ले करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Crisil का दावाबैंक लोन में भी आएगी कमी, GDP ग्रोथ की कमी से होगा प्रभावित

कैसे ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो करें प्ले?

जिस यूट्यब वीडियो को ऑफलाइन मोड में सेव करना चाहते हैं, उसे प्ले करें।

उसके बाद वीडियो प्ले होने के बाद नीचे की ओर डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा।

इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें Selection of Gram Panchayat-ward to free the district from malnutrition

इसके बाद आप जिस वीडियो क्वॉलिटी में यूट्यूब वीडियो सेव करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन दिया जाएगा।

इसमें से आप अपने इंटरनेट डेटा या वाई-फाई के हिसाब से Low (144P), Medium (360P), High (720P), Full HD (1080P) का ऑप्शन नजर आएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Refreshing Summer Drinks:गर्मियों में जरूर पिए नींबू से बनने वाली ये 4 देसी ड्रिंक्स

हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप ज्यादा हाई क्वॉलिटी में वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो आपका इंटरनेट डेटा ज्यादा खर्च होगा। एक बार वीडियो डाउनलोड करके कहीं भी बिना इंटरनेट डेटा के यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : हमसफर एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय