RADA
उत्तराखण्ड
Trending

Uttrakhand Bus Accident: बस खाई में गिरने से अब तक पांच लाेगाेंकी माैत, 17 से अधिक घायल

देहरादून/पौड़ी । जनपद पौड़ी के सत्याखाल मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय के पास रविवार को एक अनियंत्रित बस के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा अपराहन करीब पौने चार बजे हुआ। मिनी बस संख्या-(यूके/12 पीबी -0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के सत्यखाल मोटर मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय ग्राम क्यार्क के समीप अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर तत्काल थाना पौड़ी से कोतवाली प्रभारी पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेस्क्यू कार्य को पूरा कर लिया गया है।

राज्य आपदा परिचालन केन्द्र की ओर से बताया गया कि बस में लगभग 28 लोग सवार थे, जिसमें से 05 यात्रियाें की मौत हाे गई। जबकि 17 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। आठ घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर में रेफर किया गया है और नौ घायलों को पौड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुल 16 यात्री उपचाराधीन है। कुछ घायल व्यक्ति अपने-अपने वाहनों से उपचार के लिए गये हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त में यात्रियों के निधन को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य किया और घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मृतक:

– सुनीता पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा,उम्र (25)

– प्रमिला पत्नी प्रकाश निवासी केसुंदर

-प्रियांशु पुत्र प्रकाश निवासी केसुंदर,उम्र (17)

– नागेंद्र निवासी केसुंदर

– सुलोचना पत्नी नागेंद्र निवासी केसुंदर

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!