छत्तीसगढ़

गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही वैन में लगी आग, दूसरे वाहन में हुआ बच्चे का जन्म

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में रविवार शाम के समय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन के माध्यम से प्रसव हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

इसी दौरान लखनपुर नगर के संजय वस्त्रालय के पास वैन का इंजन गर्म होकर आग लग गई । इधर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने वैन में बच्चे को जन्म दे दिया ।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला अंजू कुजूर पति जयप्रकाश एक्का (20) ग्राम लवजी खजूरी ढोडी मायका में रहने गई रविवार 2 मार्च की शाम शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

परिजनों ने गांव के मितानिन से संपर्क कर महतारी एक्सप्रेस वाहन को बुलाने संपर्क किया गया, किन्तु महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला अंजू कुजूर को परिजनों ने कांवर के सहारे लगभग 500 मीटर सड़क तक लाए।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

उसके बाद वैन के माध्यम से प्रसव हेतु गर्भवती महिला को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, जैसे ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप संजय वस्त्रालय के पास वहां पहुंची वैन में आग लग गई । इधर प्रशव पीड़ा से तड़प रही महिला को मितानिन और परिजनों की मदद से दूसरी वैन में सुरक्षित प्रसव कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

स्थानीय नगरवासी संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रंगों में डूबा बॉलीवुड: सितारों की होली 2025 की धूम इस बढ़ती गर्मी में बच्चों के लिए एनर्जी ड्रिंक ये साउथ थ्रिलर्स मूवी कर देंगी हैरान Vivo Y29s 5G: दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन