
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार विजय मिश्रा ‘अमित’ की कहानी ‘बूढ़ी माई की बुद्धि’ का प्रसारण आकाशवाणी से होगा। कार्यक्रम ‘कथायन क्रम’ के अंतर्गत उक्त कहानी के प्रस्तुतकर्ता उदय प्रकाश होंगे। सोमवार 2 सितम्बर को सुबह 8.30 बजे कहानी का प्रसारण आकाशवाणी से होगा।

ये खबर भी पढ़ें : रंग डे बसंती से स्त्री 2 तक अभिषेक बनर्जी के सफर की कहानी
ये खबर भी पढ़ें : शिवजी की पूजा के दौरान ध्यान रखें योग्य बातें
अंधविश्वास पर केंद्रित कहानी ‘बूढ़ी माई की बुद्धि’ में नींबू -मिर्च को गूंथकर दूकान,गाड़ी में लटकाने की प्रथा पर कहानीकार विजय मिश्रा ‘अमित’ ने करारा प्रहार किया है। जादू- टोना के टोटके की आड़ में नींबू मिर्च की भारी बरबादी को रोकने हेतु कहानी में बूढ़ी माई कहती है “नींबू मिर्च को लटकाना फिर फेक देना किसानों की मेहनत का अपमान है। बिजली,पानी, खाद सहित किसानों के पसीने से उपजे नींबू- मिर्च का दान करना श्रेयस्कर कदम होगा