दुकान का कचरा नाली में फेंक रहे थे, 2000 का जुर्माना
रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्र के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं जोनों की टीमों द्वारा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर दुकानों में गन्दगी से सम्बंधित जनशिकायत मिलने पर सम्बंधित स्थल पर दुकान की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया जा रहा है और प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान करने कार्यवाही की जा रही है.
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
आज . इस क्रम में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के तहत शंकर नगर वार्ड क्षेत्र क्रमांक 30 के अंतर्गत शंकर नगर मार्ग में 24×7 नमकीन दुकान की सफाई व्यवस्था का सार्वजनिक नाली में कचरा डालकर गन्दगी फैलाये जाने से से सम्बंधित जनशिकायत रायपुर नगर पालिक निगम में मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम ने किया.
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani
स्थल निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक नाली में कचरा डालकर गन्दगी फैलाये जाने और इससे निकास व्यवस्था अवरुद्ध हो जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी.
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
इसे गंभीरता से लेकर जोन 3 जोन कमिश्नर और निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित दुकान के संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 2000 रूपये का जुर्माना किया गया. गन्दगी फैलाये जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani