
Volkswagen Golf GTI के लॉन्च से पहले मिली क्या जानकारी, जानें डिटेल
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की ओर से जल्द ही नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। इसमें से प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर Volkswagen Golf GTI को भी लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस गाड़ी को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इस गाड़ी की क्या जानकारी सामने आई है। कब तक इसे लॉन्च (Volkswagen Golf GTI India) किया जा सकता है। कितना दमदार इंजन इसमें मिल सकता है। किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले
भारत आएगी Volkswagen Golf GTI
फॉक्सवैगन की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई गाड़ी के तौर पर Golf GTI को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस गाड़ी को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इस दौरान गाड़ी के एक्सटीरियर के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ
क्या मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक कार में चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 5स्पोक अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, एलईडी टेल लाइट्स, जीटीआई की बैजिंग के साथ आएगी। इसके अलावा इस गाड़ी को सामान्य गोल्फ के मुकाबले कम ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
कैसे होंगे फीचर्स
कंपनी की ओर से इस गाड़ी में एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, हनीकॉम्ब मैश पैटर्न फ्रंट बंपर ग्रिल, ड्यूल एग्जॉस्ट को दिया जाएगा। इंटीरियर में इस कार में ब्लैक के साथ रेड थीम को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एल्यूमिनियम पैडल, 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एंबिएंट लाइट्स, छह एयरबैग, ईएससी, ADAS जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें
कितना दमदार इंजन
Volkswagen Golf GTI में कंपनी की ओर से दो लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन से कार को 265 पीएस की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। यह कार इतनी तेज होगी कि इसे 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 5.9 सेकेंड का समय लगेगा।
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग
कब तक होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से इसके लॉन्च की तारीख को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को अगले दो से तीन महीनों के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इसे सीबीयू के तौर पर लाया जाएगा, जिस कारण इसकी सीमित यूनिट्स की ही बिक्री भारतीय बाजार में की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से इस गाड़ी को भारत में नहीं बनाया जाएगा। ऐसे में बाहर से लाने के साथ ही इसकी कीमत में भी ज्यादा होगी। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के समय इसे 50 लाख रुपये के आस-पास की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाएगा।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Volkswagen Golf GTI का सीधा मुकाबला Mini Cooper S जैसी गाड़ी के साथ होगा।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार