टेक-ऑटोमोबाइल

Whirlpool के नए AC मॉडल्स हुए लॉन्च

नई दिल्ली। Whirlpool India ने 2025 के लिए अपनी अत्याधुनिक एयर कंडीशनर रेंज को अनवील कर दिया है, जिसमें ब्रांड की खास 6th Sense टेक्नोलॉजी से बेहतर की गई एडवांस्ड 3D Cool टेक्नोलॉजी पेश की गई है। लॉन्च किए हए ये नए ACs इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ होम कूलिंग में बदलाव लाने का लक्ष्य रखते हैं, जो यूजर्स की कम्फर्ट जरूरतों के हिसाब से अपने आप ढल जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

नए एयर कंडीशनर्स में Whirlpool की इनोवेटिव 6th Sense टेक्नोलॉजी शामिल है, जो आसपास के हालात को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करती है और सिर्फ एक बटन दबाने से कूलिंग सेटिंग्स को ऑप्टिमल कम्फर्ट के लिए एडजस्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी एनर्जी-एफिशिएंट कूलिंग सुनिश्चित करती है, जो यूजर्स की पसंद के हिसाब से सटीक रूप से तैयार की गई है, और भारतीय घरों में कूलिंग एक्सपीरियंस को बदल देगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

इनोवेशन के प्रति व्हर्लपूल के कमिटमेंट को हाइलाइट करते हुए, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग, नकुल तिवारी ने कहा, ‘कंज्यूमर्स की नई टेक्नोलॉजी की मांग को समझते हुए, जो उनके कूलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाए, हम व्हर्लपूल में 2025 की नई AC रेंज पेश करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जिसे हर किसी की खास कूलिंग जरूरतों के लिए यूनीक और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है।’

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

व्हर्लपूल की 2025 AC रेंज के मेजर फीचर्स में एडवांस्ड 3D Air मोड्स शामिल हैं, जैसे कि फास्ट कूलिंग के लिए Focused Air Mode, हल्के कम्फर्ट के लिए Diffused Air Mode, और कमरे के हर कोने को एकसमान ठंडक देने के लिए फोर-वे स्विंग के साथ Sweep Air Mode।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

इसके अलावा, नए ACs में व्हर्लपूल की यूनीक Xpand टेक्नोलॉजी भी है, जो यूजर्स को एनर्जी सेविंग के लिए 47% से लेकर इंटेंस कूलिंग डिमांड के लिए फुल कैपेसिटी तक कूलिंग कैपेसिटी को डायनामिकली पांच स्टेप्स में बदलने की सुविधा देती है। व्हर्लपूल एयर कंडीशनर रेंज 2025 अब देशभर के व्हर्लपूल रिटेल चैनल्स के जरिए उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी
इसमें एडवांस्ड कंप्रेसर टेक्नोलॉजी शामिल है, जो ऑप्टिमाइज़्ड और पावरफुल कूलिंग के साथ बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी देती है, और शानदार परफॉर्मेंस की गारंटी देती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

नई रेंज के पर्सनलाइज़्ड एयर कंडीशनर्स को व्हर्लपूल की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये 1-टन से 2-टन कैपेसिटी में उपलब्ध है, और एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग्स में क्रमशः 3 स्टार और 5 स्टार के ऑप्शन्स हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अब और भी किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक Vida स्कूटर स्वर्ग सा सुंदर सोनमर्ग, सैर बना देगी आपकी ट्रिप यादगार गुलमर्ग में करें ये शानदार चीजें, छुट्टियां बना देंगी यादगार यंग गर्ल्स के लिए राशा ठडानी के स्टाइलिश इंडियन लुक्स का खजाना