खेल

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं?

नई दिल्ली। आईसीसी का टूर्नामेंट जब भी आता है पूरी क्रिकेट दुनिया की नजरें उसी पर ठहर जाती हैं। इसका कारण है, क्योंकि आईसीसी के टूर्नामेंट में विश्व भर की टीमें खेलती हैं। दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने होते हैं। जो प्रतिस्पर्धा इन टूर्नामेंट्स में देखने को मिलती है वो अलग होती है। ऐसा ही टूर्नामेंट्स चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रहा है।
ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की पिचों पर खेला जाना है। भारत के जितने भी मैच होंगे वो दुबई में होंगे, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। दोनों ही जगह बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और इसलिए इस बार भी यही होने की उम्मीद है, लेकिन क्या आपको पता है इस संस्करण से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए थे? किस भारतीय के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है? हम बताते हैं आपको।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

क्रिस गेल

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल। गेल अब रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन जब खेलते थे तहलका मचाते थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2002 से 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेले। 2004 में वेस्टइंडीज खिताब जीतने में भी सफल रही। गेल ने इस दौरान 52.73 की औसत से 791 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला।

महेला जयवर्धने

इस फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 2000 से 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 22 मैच खेले। दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज शतक तो नहीं लगा सका लेकिन पांच अर्धशतकों और 41.22 की औसत से उन्होंने 742 रन ठोंके।

शिखर धवन

तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। टॉप-5 बल्लेबाजों में देखा जाए तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सबसे कम 10 मैच खेले। उन्होंने 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में ही हिस्सा लिया। इन दो संस्करणों में ही धवन ने दमदार बल्लेबाजी की और 10 मैचों में 77.88 की औसत से 701 रन बनाए जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। धवन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं।

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार का नाम इस मामले में चौथे नंबर पर है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2000 से 2013 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 22 मैच खेले जिसमें 37.94 की औसत से 683 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले।

सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1998 से 2004 तक चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में हिस्सा लिया। इतने मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज गांगुली ने 73.88 की औसत से 665 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन शतक और इतने ही अर्धशतक निकले।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दो भारते के हैं और दो श्रीलंका के। वहीं एक और देखने वाली बात ये है कि पांच से चार बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। गेल, धवन, संगाकार, गांगुली सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जबकि जयवर्धने दाएं हाथ के टॉप-5 में शामिल इकलौते बल्लेबाज हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें रंगों के त्योहार पर जरूर लें इन पारंपरिक स्वादों का मजा! होली पर हाथों में नई और ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन