वॉट्सऐप पर किसने किया आपको ब्लॉक, जरा ऐसे समझें
वॉट्सऐप पर किसने किया आपको ब्लॉक, जरा ऐसे समझें
वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग वह सभी लोग कर रहे हैं जिनके पास स्मार्टफोन होता है. शुरुआत में जब वॉट्सऐप आया था तो इसमें बहुत लिमिटेड फीचर थे लेकिन धीरे-धीरे इसमें कई खास फीचर्स जुड़ गए हैं और अब सहूलियत भी काफी बढ़ गई है. वॉट्सऐप के जरिए अब लोग एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो पूरा दिन मैसेज में लगे रहते हैं. अब फोटो भेजना हो, वीडियो सेंड करना हो या कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो, सिर्फ वॉट्सऐप के जरिए ही सारा काम हो जाता है. लेकिन हम कई बार ये देखते हैं कि हम किसी को लगातार मैसेज कर रहे हैं और सामने से कोई जवाब नहीं आ रहा है. तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो मान कर चलिए ये अच्छा संकेत नहीं है और हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.
बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम जान ही नहीं पाते हैं कि हम ब्लॉक हो चुके हैं. तो अगर आपको भी कभी ये शक रहता है कि कहीं आप ब्लॉक तो नहीं हो गए हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे संकेत के बारे में जो अगर आपको वॉट्सऐप पर दिखे तो समझ लीजिए कि आप ब्लॉक हो चुके हैं.