टेक-ऑटोमोबाइल

कार इंश्‍योरेंस क्‍यों जरूरी होता है और एड ऑन क्‍यों लेने चाहिए,आइए जानते हैं

नई दिल्‍ली। देश में हर महीने लाखों की संख्‍या में नए वाहनों को खरीदा जाता है। जिससे हर महीने लाखों की संख्‍या में सड़क पर वाहन बढ़ जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की संख्‍या ज्‍यादा होने के कारण बड़ी संख्‍या में हादसे भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी तरह की परेशानियों से बचने के लिए गाड़ी का इंश्‍योरेंस काफी जरूरी हो जाता है। साथ ही अगर सही एड ऑन लिए जाएं तो फिर पूरी तरह से टेंशन खत्‍म की जा सकती है। Car Insurance और Add on का क्‍या होते हैं और किस तरह फायदेमंद साबित हो सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मूंगदाल से बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिशेज

क्‍या है Car Insurance
सड़क पर चलने वाले किसी भी तरह के वाहन के लिए इंश्‍योरेंस का होना काफी जरूरी होता है। यह किसी भी वाहन को पूरी तरह सुरक्षित रखने में मदद करता है। अगर किसी कारण से कार चोरी हो जाए, दुर्घटना हो जाए, प्राकृतिक आपदा में कार को नुकसान हो जाए, जैसी कई स्थितियों में यह कार इंश्‍योरेंस के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही इंश्‍योरेंस वेलिड होने पर पुलिस की ओर से चालान से भी बचा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

कितनी तरह के होते हैं इंश्‍योरेंस

आमतौर पर कंपनियों की ओर से दो तरह के इंश्‍योरेंस ऑफर किए जाते हैं। जिसमें कॉम्‍प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी कार इंश्‍योरेंस होते हैं। इनके साथ कंपनियों की ओर से कई तरह के एड ऑन कवर भी ऑफर किए जाते हैं। जिसे कोई व्‍यक्ति अपनी आवश्‍यकता के मुताबिक ले सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी

कितनी तरह के होते हैं एड ऑन कवर

मुख्‍य तौर पर इंश्‍योरेंस कंपनियों की ओर से किसी भी कार के लिए जीरो डैप, पर्सनल कवर, इंजन प्रोटेक्‍शन, की रिप्‍लेसमेंट, एनसीबी प्रोटेक्‍शन और रोड साइड असिस्‍टेंस जैसे एड ऑन कवर ऑफर किए जाते हैं। ग्राहक की ओर से जिस भी एड ऑन को चुना जाता है, उसके मुताबिक प्रीमियम में बढ़ोतरी हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल

एड ऑन कवर का मिलता है फायदा

अगर कोई भी व्‍यक्ति अपनी कार के लिए इंश्‍योरेंस लेते हुए एड ऑन के विकल्‍प को भी चुनता है, तो उसे कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। नाम के मुताबिक रोड साइड असिस्‍टेंस कवर लेने के बाद अगर कार बीच सड़क में खराब हो जाती है, तो कंपनी की ओर से मदद भेजी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत

वहीं की रिप्‍लेंसमेंट कवर में गाड़ी की चाबी खो जाने पर नई चाबी बनवाने के लिए क्‍लेम लिया जा सकता है। जीरो डैप एड ऑन लेने के कारण अगर कार में किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो सिर्फ फाइल चार्ज देने के बाद ही कार को ठीक करवाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
“BCA के बाद कौन-सा रास्ता देगा सबसे बड़ी कमाई? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे Sharpen Knife गर्मी में पहनें ये कूल ड्रेस, दिखें स्टाइलिश और रहें कंफर्टेबल राशिफल इस सप्ताह की जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह