
CSK Vs MI के बीच मैच को क्यों IPL में ‘El Clasico’ कहा जाता?
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर शनिवार को जीता। आज यानी रविवार को डबल हेडर मैच खेला जाना है, जिसका पहला मैच एसआरएच और आरआर के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला शाम को सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

इन दोनों मैच में से MI Vs CSK मैच का क्रेज ज्यादा है, क्योंकि दोनों क्रिकेट में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी टीमें हैं। दोनों के बीच राइवलरी का फैंस को इंतजार रहता है।
वहीं, इन दोनों (CSK Vs MI) के बीच आईपीएल मैच को ‘एल-क्लासिको’ (El Clasico of IPL) कहा जाता है, लेकिन आइए बताते हैं क्यों इन्हें ये टर्म दिया गया है।
CSK Vs MI के बीच मैच को क्यों ‘El Clasico’ कहा जाता?
दरअसल, सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच को ‘एल-क्लासिको’ (El Clasico of IPL CSK Vs MI)कहा जाता है। एल क्लासिका शब्द का इस्तेमाल फुटबॉल में एफसी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच मैच के लिए किया जाता है। दोनों दुनिया और स्पेन की सबसे बड़ी क्लब टीमें हैं, इसलिए इनके बीच मैच को एल-क्लासिको कहते हैं। इसका मतलब होता है कि क्लासिक मैच या फिर उत्कृष्ट।
वहीं, आईपीएल में चेन्नई और मुंबई दो सफल टीमें हैं। सीएसके और एमआई, दोनों ही टीमों ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। जब आईपीएल में मुंबई और चेन्नई क टीमें आमने-सामने होती है तो मैच काफी टक्कर का होता है, जिसकी वजह से फैंस ने इसे एल-क्लासिको का नाम दिया।
किसने जीते ज्यादा मैच?
सीएसके और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक कुल 37 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 20 मैच में मुंबई को जीत मिली, जबकि 17 मैचों में सीएसके को जीत मिली। आज यानी आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सीएसके से होना है।
यह 38वीं बार रहेगा, जब दोनों टीमें आईपीएल में एक- दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, क्योंकि हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। जो कि पिछले सीजन MI के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के चलते लगा था। वहीं, सीएसके की टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना।
एमआई- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा।