टेक-ऑटोमोबाइल

किन कारणों से बाइक चलाने पर निकलता है सफेद रंग का धुआं, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में बाइक्‍स सहित कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों का उपयोग किया जाता है। लेकिन कई बार बाइक चलाते हुए लापरवाही करने का बड़ा नुकसान होता है। लंबे समय तक लापरवाही के कारण बाइक से सफेद धुआं निकलने की परेशानी आ जाती है। ऐसा किन कारणों से होता है और समय रहते ठीक न करवाने पर क्‍या समस्‍या आ सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

बड़ी संख्‍या में होता है बाइक्‍स का उपयोग
भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। इन बाइक्‍स का उपयोग ऑफिस आने-जाने से लेकर कई तरह के कामों में किया जाता है। कई प्रमुख निर्माताओं की ओर से 100 सीसी से लेकर एक हजार और उससे भी ज्‍यादा क्षमता की बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर

लापरवाही से होता है नुकसान
अगर अन्‍य चीजों की तरह बाइक का भी ध्‍यान सही से रखा जाता है तो इनको आसानी से कई सालों तक उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन अगर लापरवाही बरती जाती है तो फिर बाइक में कई तरह की समस्‍याएं आने लग जाती हैं। इनमें से एक समस्‍या बाइक चलाते हुए सफेद धुएं का निकलना होता है।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

किन कारणों से निकलता है सफेद धुआं
अक्‍सर लापरवाही के कारण ही बाइक में परेशानी आती है और सफेद धुआं निकलने लगता है। अगर बाइक के इंजन में किसी तरह की भी परेशानी आ जाए तो फिर इंजन से सफेद धुआं निकलने लगता है। सफेद धुआं निकलने के मुख्‍य कारण इंजन में तेल का जाना, सिलेंडर हेड में खराबी और वॉल्‍व सील का लीक होना होता है।

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

कब आती है परेशानी
सामान्‍य स्थिति में बाइक के इंजन तक तेल एक सीमित जगह तक पहुंचता है और कंबशन चैंबर में यह पूरी तरह से जलकर ऊर्जा देता है जिससे बाइक को चलाया जाता है। लेकिन अगर यहां पर किसी तरह की समस्‍या आ जाती है तो चैंबर में तेल पूरी तरह से नहीं जल पाता और नतीजा यह होता है कि बाइक चलाने पर सफेद धुआं बाहर आने लगता है।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

क्‍या होता है नुकसान
अगर बाइक में तेल लीक होता है तो सफेद धुआं बाहर आने लगता है। इससे न सिर्फ ज्‍यादा प्रदूषण होता है बल्कि तेल भी जल्‍दी खत्‍म हो जाता है। इस कारण इंजन को बड़ा नुकसान हो सकता है। खराब स्थिति में इंजन सीज तक हो जाता है और फिर बाइक को स्‍टार्ट करना, आगे बढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

इस तरह रखें बाइक को सुरक्षित
अगर आपकी बाइक भी शुरुआत में कम मात्रा में सफेद धुआं दे रही हो तो ऐसे में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि जितनी जल्‍दी हो सके बाइक को किसी अच्‍छे मेकैनिक के पास ले जाकर चेक करवाना चाहिए। समय पर बाइक चेक करवाने के कारण इंजन को ज्‍यादा नुकसान से बचाया जा सकता है। ऐसा करने से आप अपने पैसे और समय दोनों की बचत कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – छत्तीसगढ़ दर्शन – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन सी सब्जियां बढ़ाते हैं शरीर में यूरिक एसिड, सर्दियों में खाने से बचें मार्केट में आया नया धांसू प्लान, 11 रुपए के रैकेट में पाए 10 जीबी डाटा भगवत गीता से प्रेरित कुछ नाम! आप भी दे सकते हैं अपने बच्चों को सुषमा के स्नेहिल सृजन – भूमिपुत्र और शीत