WI vs ENG: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां मैच रद्द
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया। इस मैच में सिर्फ पांच ओवरों का ही खेल हो सका जिसके बाद बारिश आ गई और फिर खेलने लायक हालात नहीं बने। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज गंवाने का बदला इस टी20 सीरीज में ले लिया। अंग्रेजों ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पांच ओवरों में मेजबान टीम ने बिना किसी विकेट खोए 44 रन बनाए थे। यहीं बारिश ने दस्तक दी और फिर दोबारा मैच नहीं हो सका। एविन लुइस 29 और शई होप 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के लिए डैड रबर था मैच
ये मैच इंग्लैंड के लिए डैड रबर था यानी इस मैच में हार या जीत से इंग्लैंड को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी। वेस्टइंडीज के लिए ये मैच हार के अंतर को कम कर अपनी साख को कुछ हद तक बचाने वाला मैच था, लेकिन मौसम ने उसका साथ नहीं दिया। वेस्टइंडीज ने शनिवार को 219 रनों का टारगेट हासिल कर इतिहास रचा था। इस मैच में मेजबान टीम उस रिजल्ट को दोहराना चाह रही थी। लुइस ने जॉन टर्नर की गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में दमदार छक्का मारा। इसके बाद अगली ही गेंद पर मिड ऑन पर चौका जड़ दिया।
टर्नर ने बदला लिया और अगली ही गेंद बाउंसर फेंकी जो लुइस के हेलमेट पर लगी। यही बॉल मैच की आखिरी बॉल भी साबित हुई क्योंकि बारिश आ गई और पूरा मैदान कवर्स से ढक गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था जो इस सीरीज में पहली बार हुआ था।
The final T20I is abandoned.
England win the T20I Series 3 – 1.#WIvENG #TheRivalry pic.twitter.com/Q2321oDlZd
— Windies Cricket (@windiescricket) November 17, 2024
साकिब महमूद का जलवा
टर्नर ने चौथे टी20 मैच में अपना डेब्यू किया था। ये उनका दूसरा मैच था जिसमें दो ओवरों में वह 20 रन खा गए। इंग्लैंड के साकिब महमूद को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। साकिब ने इस सीरीज में कुल नौ विकेट लिए और इस दौरान उनका इकॉनमी 6.33 का रहा। वहीं औसत 10.55 का रहा। पहले टी20 मैच में उन्होंने 43 रन देकर चार विकेट लिए। अकील हुसैन सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने पूरी सीरीज में आठ विकेट अपने नाम किए।