अपराध
Trending

लोगों को सुनसान जगह में ले जाती थी महिलाएं, पुलिस वाला बताकर साथी करते थे लूट, 5 गिरफ्तार

रायपुर। लोगों को सुनसान जगह में ले जाती थी महिलाएं, पुलिस वाला बताकर साथी करते थे लूट, 5 गिरफ्तार रायपुर  । राजधानी के डीडी नगर थाना पुलिस ने शातिर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल दो महिलाओं के द्वारा लोगों को अपने झांसा में लेकर सुनसान इलाके में लेकर जाया जाता था।

आरोपी महिलाओं द्वारा ले जाने वाले स्थान पर उसके साथी अन्य आरोपी पहुंच कर अपने आप को पुलिस होना बताकर एवं थाना ले जाने की धमकी देकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंग बोपाराय के खिलाफ पूर्व में थाना में प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों द्वारा आवेदक के पास नगदी पैसा नहीं होने पर फोन पे के माध्यम से 8 हजार रुपए लिया गया है। प्रकरण में आरोपी यश प्रजापति के द्वारा प्लान कर अपने परिचित प्रार्थी राघव मिश्रा का मोबाइल नबंर देकर लूट की घटना अनजाम दिया था। इस बात की जांच की जा रही है कि इनके द्वारा अन्य लोगों के साथ भी अपराध घटित किया गया है। आरोपियों का पृथक से गैंग हिस्ट्री तैयार की जाएगी।

यह है पूरा मामला

प्रार्थी राघव मिश्रा पिता राजीव मिश्रा निवासी डीडी नगर रायपुर ,जो एयरटेल कपंनी में वायफाय लगाने का काम करता है। आरोपिया अन्नु अग्रवाल को यश प्रजापति के द्वारा अपने परिचीत राघव मिश्रा का मोबाइल नबंर दिया गया। अन्नु अग्रवाल द्वारा आवेदक के मोबाइल नबंर मे कॉल कर एयरटेल का वायफाय लगवाना है कहकर बातचीत की गई । वह अपना बनावटी नाम पायल साहू बताई । उस समय प्रार्थी के द्वारा बाहर होना बताया गया । प्रार्थी जब वापस आया तो अपने मोबाईल नबंर से महिला आरोपिया के मोबाइल पर वायफाय लगवाने के लिये काल किया, तो वह बोली कि मेरी दोस्त खुशबू तिवारी के पति काका ढाबा के पास स्थित फैक्टरी मे गार्ड का काम करते है । अभी मेरे दोस्त का डायवोर्स अपने पति के साथ हो गया है वह उनके साथ नही रहती है । अब उनके जगह पर मेरी दोस्त गार्ड का काम करती है । उसी जगह पर वायफाय लगाना है। वह प्रार्थी को मरकटटी तालाब के सामने ब्लु कलर का बडा से गेट दिखेगा वहां पर पहुंचने बोली ।

आरोपिया प्रार्थी को अपने जाल मे फसाने के लिए घटनास्थल पहुंचकर वाटसएप के माध्यम से लोकेशन शेयर की । उसी लोकेशन पर प्रार्थी पहुंचा और उसे कॉल किया तो खन्डहर जैसे कमरे से महिला आरोपिया बाहर, निकली हाथ दिखाई । उसी स्थान पर एक अन्य महिला आरोपिया खुशबू तिवारी भी उपस्थित थी । जब प्रार्थी खन्डहर जैसे घर मे प्रवेश करता है उसे शंका होती है कि कुछ गडबड है । आरोपिया वॉशरूम जाने के बहाने से बाहर निकली है और अपने पुरूष साथियों को कॉल कर बुलाई । प्रार्थी हडबडी मे घबरा कर बाहर निकलता है तो उसी समय दो लोग प्रदीप सिंग बोपाराय व मदन सोना मौके पर पहुंचकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर, बोलने लगा लडकी के साथ गलत कर रहे हो। अपने आप को पुलिस वाला होना बताकर, थाना ले जाने की धमकी देकर मारपीट किया एंव चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देकर, 8 हजार रूपए अपने क्युआर कोड ऑनलाइन ट्रान्सफर करा लिया । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 430/24 धारा 319(2),61(2),311 308(2) बीएनएस के तहत कायम किया गया ।

घटना के सबंध मे वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत करवाते हुए थाना प्रभारी आमानाका द्वारा टीम गठित कर आरोपी यश प्रजापति से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त कर संदेह के आधार पर सभी आरोपियो को पकडा गया। जिनसे पूछताछ किया गया जो आरोपियो के द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार किये, जिसमे सभी आरोपियो का कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश कर प्रार्थी से पहचान करवाया गया,जिसमे प्रार्थी के द्वारा आरोपियों की पहचान की गई है,जिन्हे प्रकरण में गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड के लिए न्‍यायालय पेश किया जाएगा ।

ये हैं आरोपी

1. प्रदीप सिंग बोपाराय पिता जोगेन्दर सिंग उम्र 32 साल निवासी मकान नबंर 06 गुरूद्वारा के पास साकरे मर्गी फार्म टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर छ0ग0 ।
2. यश प्रजापति पिता अनिल प्रजापति उम्र 23 साल निवासी सोनडोंगरी मिडीया कालोनी थाना कबीर नगर रायपुर छ0ग0 ।
3. मदन सोना पिता चिंता सोना उम्र 38 साल निवासी ज्योति नगर कोटा थाना सरस्वतीनगर रायपुर।
4. खुशबू तिवारी पति विनीत तिवारी उम्र 33 साल हीरापुर एलआई जी 386 दुर्गा गार्डन के पास थाना कबीर नगर रायपुर।
5. अन्नु अग्रवाल पति गजेन्द्र अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी डुमर तालाब सरकारी स्कुल के पास थाना आमानाका रायपुर छग  ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सलमान खान की नेट वर्थ और जीवन की शानदार बातें प्यार में ये गलतियां बना सकती हैं ब्रेकअप की वजह Ola Roadster X: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च Realme P3 Pro 5G: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च