
जोन 10 की सख्ती: सम्पतिकर न भरने पर श्रीराम कंस्ट्रक्शन और प्रोग्रेसिव पॉइंट होटल सीलबंद, पारेख शो रूम और होटल उत्सव को चेतावनी
निगम जोन 10 राजस्व विभाग द्वारा डिमांड बिल /नोटिस एवं अंतिम सूचना देने के बाद भी सम्पतिकर अदा नहीं करने पर दो बड़े बकायादार श्रीराम कंस्ट्रक्शन बोरियाखुर्द और प्रोग्रेसिव पॉइंट होटल हंट ड्राइव मोनिका रियल बिल्डकॉम को सीलबंद करने कार्यवाही, धमतरी रोड कलर्स माल के सामने पारेख शो रूम और होटल उत्सव रेसीजंसी कोल्ड रेस्टोरेंट जीई रोड तेलीबाँधा के सम्पतिकर बकायादारों को 3 दिनों के भीतर सम्पतिकर भुगतान करने की कड़ी हिदायत, अन्यथा सीलबंद करने की चेतावनी l

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार, अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा,राजस्व अधिकारी श्री खीरसागर नायक के निर्देशानुसार जोन 10 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्गनिर्देशन में जोन 10 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 54 में बड़े बकायेदार पर सीलबंद की कड़ी कार्रवाई की गई .आज कार्यवाही के तहत जोन क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 54 के क्षेत्र में बड़े बकायादार श्रीराम कंस्ट्रक्शन बोरियाखुर्द द्वारा बकाया राशि रूपये 10 लाख 17 हजार 15 के संपत्तिकर का भुगतान उक्त सम्बंधित बड़े बकायादार द्वारा डिमांड बिल / नोटिस, अंतिम सूचना देने के बाद भी नहीं करने पर उनके सम्बंधित फर्म को बकायदा पंचनामा कार्यवाही स्थल पर की जाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गई है .
वहीं निगम जोन 10 क्षेत्र के अंतर्गत एक अन्य बड़े बकायादार प्रोग्रेसिव पॉइंट होटल हंट ड्राइव मोनिका रियल बिल्डकॉम द्वारा बकाया राशि रूपये 33 लाख 37 हजार 118 रूपये का सम्पतिकर बकाया डिमांड बिल / नोटिस, अंतिम सूचना देने के बाद भी नगर निगम राजस्व विभाग को अदा नहीं किये जाने पर स्थल पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए बकायादार के सम्बंधित फर्म को सीलबंद करने की कार्यवाही जोन 10 के जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल सहित राजस्व निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, राजस्व उप निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विपिन सोनी की उपस्थिति में की गयी. आज की सीलबंद की कार्यवाही के दौरान जोन 10 के जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल ने जोन 10 के क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी रोड में कलर्स माल के सामने पारेख शो रूम द्वारा बकाया राशि 8 लाख 79 हजार 111 रूपये का सम्पतिकर बकाया अदा नहीं किये जाने पर अगले 3 दिनों के भीतर नगर निगम राजस्व विभाग को बकाया सम्पतिकर की राशि अदा करने की कड़ी हिदायत दी है. अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित फर्म को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी सम्बंधित बड़े बकायादार को नगर निगम जोन 10 राजस्व विभाग द्वारा दी गयी है. इसी प्रकार निगम जोन 10 क्षेत्र के तहत एक अन्य बड़े बकायादार होटल उत्सव रेसीजन्सी एवं कोल्ड रेस्टोरेंट जीई रोड तेलीबाँधा चौक के सम्बंधित डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह आत्मज महेन्द्र सिंह को बकाया राशि रूपये 11 लाख 89 हजार 312 रूपये अदा नहीं किये जाने पर 3 दिनों के भीतर अपनी सम्पतिकर बकाया राशि अदा करने की कड़ी हिदायत दी गयी है, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित फर्म को सीलबंद करने की चेतावनी स्थल पर जोन 10 के जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल द्वारा दी गयी है.