
जोन 5 की कार्रवाई: सड़क बाधा और गंदगी फैलाने पर व्यापारियों से ₹12,300 जुर्माना वसूला
जोन 5 ने लाखेनगर चैक से गोपिया पारा होते हुए कुषालपुर चैक रिंगरोड तक लगभग 12 व्यापारियों से सड़क बाधा, गन्दगी फैलाने पर लगभग 12 हजार 300 रूपये जुर्माना वसूला l

रायपुर – आज नगर निगम जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत लाखेनगर चैक से गोपिया पारा दंतेष्वरी मंदिर होते हुए कुषालपुर रिंगरोड तक नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार जोन कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री कमलेश मिथलेश, श्री नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता श्री संस्कार शर्मा, श्री टिकेंद्र चंद्राकर नगर निवेश विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं जेडएचओ श्री संदीप वर्मा सहित समस्त स्वच्छता निरीक्षकों की उपस्थिति में संयुक्त अभियान चलाया जाकर दुकानों के बाहर सड़क में रखी सामग्रियों, ठेला गुमटी, सब्जी विक्रेताओं को हटाने एवं जप्त करने की कार्यवाही करने के साथ गंदगी फैलाने वाले सम्बंधित व्यापारियों पर जुर्माना करने की कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में सम्बंधित लगभग 12 व्यापारियों पर सड़क बाधा एवं गंदगी फैलाने पर कार्यवाही करते हुये लगभग 12 हजार 300 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।