
छत्तीसगढ़
जोन 9 ने वार्ड 8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू में सड़क को भवन निर्माण सामग्री रखकर बाधित करने पर निर्माण सामग्री जप्त कर 2000 रू. का किया जुर्माना
रायपुर – आज नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गाँधी वार्ड कमांक 8 क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू क्षेत्र में सडक पर भवन निर्माण सामग्री रखकर उसे बाधित करने पर संबंधित भवन स्वामी पर तत्काल 2000 रू. का जुर्माना करके भवन निर्माण सामग्री को जेसीबी मशीन की सहायता से जप्त करने की कार्यवाही की एवं इस संबंध में प्राप्त जनशिकायत का संबंधित स्थल पर त्वरित निदान कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उपअभियंता श्री आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

