
पंजाब पुलिस ने डंकी रूट से लाेगाें काे अमेरिका भेजने वाले एजेंट काे किया गिरफ्तार
Punjab Police arrested the agent who used to send people to America via Donkey Route
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एनआरआई मामले में अवैध इमिग्रेशन घाेटाले काे लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी। टीम ने पटियाला से ट्रैवल एजेंट अनिल बत्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब पुलिस डंकी रूट से लाेगाें काे अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के विरूद्ध जांच कर रही है। इस मामले में 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने अमेरिका से अवैध पंजाबियों का पहला जहाज आने के बाद इमिग्रेशन(अप्रवास) की गतिविधियों में शामिल धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने डिपोर्ट किए गए व्यक्तियों को आगे आकर जांच में सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया था। इसके अंतर्गत पुलिस ने कानूनों का उल्लंघन कराने वालों को कानूनी सजा दिलाने का भराेसा दिलाया था।
एनआरआई मामले के एडीजीपी प्रवीण सिन्हा ने बताया कि इमिग्रेशन मामले में एजेंट अनिल बत्रा को एसपी एनआरआई मामले पटियाला गुरबंस सिंह बैंस की निगरानी में एसएचओ पुलिस स्टेशन एनआरआई पटियाला, इंस्पेक्टर अभय सिंह चौहान की नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा में कुरुक्षेत्र थाना अंतर्गत शांति नगर के टेका मार्केट निवासी अनिल बत्रा को पटियाला स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है।
एडीजीपी ने बताया कि एजेंट बत्रा पर शिकायतकर्ता ने सुरिनाम देश का वीजा और टिकट की व्यवस्था करके अवैध इमिग्रेशन गतिविधियों की सुविधा देने का आरोप है। सुरिनाम से पीड़ित दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों, जिसमें ब्राजील या कोलंबिया शामिल हैं, के माध्यम से यात्रा करते हुए मध्य अमेरिका में प्रवेश किया। मध्य अमेरिका में वह पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और मैक्सिको सहित देशों से होता हुआ अंततः तस्करों की सहायता से अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) पहुंचा। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 14 फरवरी 2025 तक अनिल बत्रा के बैंक खाते को 6.35 लाख रुपये के बकाये के साथ फ्रीज कर दिया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने इन आपराधिक नेटवर्कों को समाप्त करने और भोले-भाले व्यक्तियों को जालसाजाें से बचाने के लिए पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी जानकारी के साथ आगे आएं, जो उन दोषियों की गिरफ्तारी में सहायता कर सके जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।