RADA
छत्तीसगढ़
Trending

बस्तर में भाजपा के 12 नये मण्डल अध्यक्षों की हुई घोषणा

जगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के 13 मण्डलों में 12 मण्डल के नये अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई है। एक मात्र पूर्वी जगदलपुर मण्डल के अध्यक्ष की घोषणा होना शेष है। जगदलपुर नगर मण्डल को विभाजित कर दो नये मण्डल का गठन भाजपा ने किया है। जिसमें पश्चिमी जगदलपुर मण्डल के नवीन अध्यक्ष का दायित्व प्रकाश झा को सौंपा गया है। भाजपा संगठन चुनाव में जिले के सभी मण्डल में नये अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये कार्यकर्ताओं से रायशुमारी व चर्चा की गयी। जिसके उपरांत प्रदेश संगठन को नाम भेजे गये।

भाजपा प्रदेश किरण देव की अनुमति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम उसेण्डी की अनुशंसा व भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी के निर्देश पर मण्डल चुनाव अधिकारियों ने मण्डलों में जाकर कार्यकर्ताओं के मध्य नये मण्डल अध्यक्षों के नाम की घोषणा की। जिसमें भानपुरी मण्डल में प्रवीण सांखला, नगरनार मण्डल में महेन्द्र सेठिया, बस्तर में सुखदेव मण्डावी,लोहण्डीगुड़ा में मंगतू कश्यप, तोकापाल में सोमारू कश्यप, नानगूर में हरिराम मण्डावी, दरभा में देवी प्रसाद बेंजाम,बास्तानार में सुनील कुरामी ऊर्फ पाण्डू,करपावण्ड में तरूण पाण्डेय, बकावण्ड में पीताम्बर कश्यप और सरगीपाल मण्डल में पुरूषोत्तम जोशी नये अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने सभी नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों को बधाई शुभकामनायें देते हुये संगठन को और सशक्त बनाने कर्मठता से दायित्व का निर्वहन करने कहा। मण्डलों में बतौर चुनाव अधिकारी बैदूराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओछा, आनंद मोहन मिश्रा, मनीराम कश्यप, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, नरसिंह राव, तरूण चोपड़ा, बलदेव मण्डावी माैजूद थे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!