छत्तीसगढ़
Trending

निगम एमआईसी में 17 एजेण्डों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये 

निराश्रित पेंशन हेतु 185 परिवार सहायता हेतु 18 नये आवेदन स्वीकृत   

रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर की एमआईसी की बैठक महापौर  एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त  अबिनाश मिश्रा , एमआईसी सदस्य  श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव,  अंजनी राधेश्याम विभार,  सतनाम सिंह पनाग, रितेश त्रिपाठी, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी,  द्रौपती हेमंत पटेल सहित निगम सचिव एवं अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल,  कृष्णा खटीक, पंकज शर्मा, सभी जोन कमिश्नरों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई जिसमें 17 एजेण्डों पर नियमानुसार चर्चा कर एजेण्डावार आवश्यक निर्देश एमआईसी की बैठक में दिये गये। एमआईसी ने निराश्रित पेंशन योजना के 185 पात्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 18 पात्र नये आवेदनों को स्वीकृति दी।

संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत एजेण्डा में पीएस सिटी कालोनी के पहुंच मार्ग के आस पास की नगर निगम सीमा की निजी बसाहट क्षेत्र का नामकरण सैनिक नगर के नाम पर करके प्रवेष द्वार गेट लगाने समस्त भूतपूर्व सैनिक के पत्र अनुसार जोन 5 के प्रतिवेदन पष्चात एमआईसी ने बैठक में अनुशंसा कर विचारार्थ निगम सामान्य सभा की आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिये। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश  8 नवंबर 2024 के परिपालन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.  मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाशपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर से होते हुए नीलकंठेश्वर मंदिर तक के मार्ग का नामकरण किये जाने की अनुशंसा कर विचारार्थ निगम सामान्य सभा की आगामी बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। मोटर कर्मशाला के प्रस्ताव अनुसार प्लेसमेंट के माध्यम से 87 वाहन चालक 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराने उच्च श्रेणी शिक्षिका सरस्वती नगर निगम कन्या उ.मा. शाला नया पारा  साधना साहू को संविदा नियुक्ति देने सेवानिवृत्त व्याख्याता सपे्र शाला  धर्मेन्द्र कुमार जैन को शिक्षा सत्र के अंत तक पुनर्नियुक्ति देने आवश्यक निर्देशनियमानुसार एमआईसी में दिये गये ।

15 वें वित्त आयोग के जल घटक अंतर्गत बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण एवं पहाडी तालाब सौंदर्यीकरण के कार्यो की एमआईसी द्वारा नियमानुसार पुष्टि की गई। तेलीबांधा तालाब हेतु निर्मित 1.5 एमएलडी एसटीपी का निर्माण उपरांत अपग्रेडेषन 2 एमएलडी एसटीपी किये जाने 10 वर्ष तक रखरखाव संचालन संधारण हेतु प्राप्त निविदा दर को विचारोपरांत स्वीकृति दी गई। कार्य हेतु 2 करोड 65 लाख 42 हजार का व्यय प्रस्तावित है। 15 वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21 की शेष राषि से जोन 1 एवं 2 के विभिन्न मार्गो में बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर, वर्ष 21-22 की शेष राशि से जोन 3, 4, 5 में विभिन्न मार्गो में बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर वर्क, वर्ष 22-23 की शेष राशि से जोन 6, 7, 8, 9, 10 के विभिन्न मार्गो में बीटी टाॅपिंग एवं पेंच रिपेयर वर्क करने क्रमषः 1 करोड 62 लाख 46 हजार, 2 करोड 43 लाख 69 हजार, 4 करोड 86 लाख 18 हजार की एमआईसी की प्रत्याशा में दी गई स्वीकृति की पुष्टि एमआईसी द्वारा नियमानुसार की गई। अधोसंरचना मद में ले. अरविंद दीक्षित वार्ड के तहत पोषु होटल व शेट्टी के घर से बडे नाला तक नाली निर्माण कार्य के स्थल परिवर्तन कर बजाज कालोनी दुर्गा मंदिर के आस पास के क्षेत्र में नाली निर्माण कराये जाने से संबंधित प्रस्ताव एवं जोन 10 के तहत फुण्डहर अटल पथ में अटल परिसर स्थापित करने के कार्य में स्थल परिवर्तन कर उक्त कार्य जोन 6 के अंतर्गत आईएसबीटी उद्यान परिसर में अटल परिसर स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव को एमआईसी द्वारा स्वीकृति दी गई।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – सत्य सनातन बिग बॉस के कुछ Top महिला विजेताओं के नाम कॉफी बनाने की ये ट्रिक आपकी होटल की कॉफी जैसा बना लेंगे जनता में विश्वास कायम करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि