समापन समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि वाइस चांसलर आईएसबीएम यूनिवर्सिटी घूरा गरियाबंद, डॉ. आनंद महलवार एवं विशेष अतिथि महानदी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव शैलेंद्र जैन के करकमल से माता सरस्वती की पूजा अर्चना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संस्था के प्राचार्य डॉ. सत्याव्रत भांजा जी ने अपने उद्बोधन में नेशनल फार्मेसी वीक 2024 थीमः ‘थिंक हैल्थ थिंक फॉर्मेसी” के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अच्छे हेल्थ की कल्पना केवल अच्छे फार्मासिस्टों से ही की जा सकती है पेशेंट सेफ्टी केवल गुणक्क्तापूर्ण दवाई के उपयोग पर नीर्भर करती है जिसकी जिम्मेदारी फार्मासिस्ट के हाथो होती है।
माननीय मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अनेक उदाहरण के माध्यम से प्रेरित किया। फार्मेसी के क्षेत्र में करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को अनेक विधाओं में अपने करियर को बनाने के लिए शैक्षणिक एवं कौशल क्षमता को सुदृढ़ करने की सलाह दी
माननीय शैले जैन ने स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर माननीय वाइस चांसलर जी का सम्मान किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग विभाग के प्राचार्य मनीष सकलेचा, सीजीओ श्री जय देसाई, फॉर्मेसी विभागाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू मंच पर उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन मानसी सेन व सरिता साहू के द्वारा किया गया। नेशनल फार्मेसी वीक 2024 को सफल बनाने हेतु डॉ बिवेकानंद मेहेर, डॉ शालिनी, सरिता साहू सुरभि साहू, मानसी सेन, कृष्णकांत साहू गगन कुमार राठौर, अभिषेक कुमार वर्मा, अनिल कुमार भारती, चैतन्य पुरुषोत्तम रात्रे, दुर्गेश कनैजे, रितिक रात्रे गौरव साहू रामेश्वर पटेल, मंजू दुर्गेश्वरी, ओम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
समारोह के अंत में फार्मेसी शपथ के उपरान्त संस्था के विभागाध्य चंद्रशेखर साहू ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित सभी अतिथियों व समारोह को सफल बनाने में प्रत्यक्ष आप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हुए सभी का धन्यवाद किया।