RADA
टेक-ऑटोमोबाइल

2025 Honda Dio स्‍कूटर को किया गया लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्‍ली। जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में स्‍कूटर और बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से January 2025 के दौरान 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किए जाने वाले Honda Dio स्‍कूटर के 2025 वर्जन को लॉन्‍च (2025 Honda Dio) कर दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन, फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में जानकारी दे रहे हैं।

लॉन्‍च हुआ 2025 Honda Dio

2025 Honda Dio स्‍कूटर को कंपनी की ओर से लॉन्‍च कर दिया गया है। पिछले वर्जन के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं और फीचर्स को बेहतर किया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक 2025 Honda Dio स्‍कटर में टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 4.2 इंच का टीएफटी डिस्‍प्‍ले, माइलेज इंडीकेटर, ट्रिप मीटर, ईको इंडीकेटर, रेंज टू एंपटी जैसे नए फीचर्स को दिया गया है। टॉप वेरिएंट में कंपनी की ओर से अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया गया है।
स्‍कूटर में नए फीचर्स के साथ ही नए रंगों को भी ऑफर किया गया है। इसमें कुल पांच रंगों का विकल्‍प दिया गया है जिसमें Imperial Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Igneous Black + Pearl Deep Ground Gray, Mat Marvel Blue, and Mat Axis Gray Metallic शामिल हैं।

कितना दमदार इंजन

होंडा की ओर से 2025 Honda Dio स्‍कूटर में 109.51 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिसके साथ पीजीएम-एफआई तकनीक को दिया गया है। सिंगल सिलेंडर वाले इंजन से इसे 5.85 किलोवाट की पावर और 9.03 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह स्‍कूटर OBD2B कम्‍प्‍लाइंट है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है। जिनमें से बेस वेरिएंट के तौर पर STD होगा और टॉप वेरिएंट के तौर पर DLX को ऑफर किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 74930 रुपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 85648 रुपये रखा गया है।

किनसे होगा मुकाबला

होंडा की ओर से डियो 2025 को 110 सीसी स्‍कूटर सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इस स्‍कूटर का सीधा मुकाबला अपनी ही कंपनी के Honda Activa 110 के अलावा TVS Jupiter 110, TVS Zest 110 के साथ होगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत! आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है। आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत 2016 की फिल्म आज भी दे रही है टक्कर नई फिल्मों को