टेक-ऑटोमोबाइल

मोटरसाइकिल की देखभाल करने के 5 उपाय, बीच रास्ते में बंद नहीं होगी बाइक

 

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसकी मोटरसाइकिल हमेशा अच्छा परफॉर्मेंस देने के साथ ही बेहतर माइलेज दें। इसक साथ ही बाइक मालिक यह भी चाहता है कि उसकी मोटरसाइकिल कभी भी बीच रास्ते में बंद नहीं हो। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको मोटरसाइकिल का किस तरह से देखभाल करना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपनी मोटरसाइकिल को मेंटेन रख सकते हैं और उसे लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चला भी सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड

1. इंजन ऑयल नियमित रूप करें चेंज

आपको अपनी बाइक के इंजन ऑयल को नियमित रूप से चेंज करते रहना चाहिए। हमेशा इंजन ऑयल अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें। इस तरह से बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर रहने के साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।

2. एयर फिल्टर क्लीन करें

अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर के एयर फिल्टर की सफाई नियमित रूप से करनी चाहिए। वहीं, अगर एयर फिल्टर ज्यादा खराब हो गया हो तो उसे समय रहते बदलवा लें। इसके क्लीन रहने पर दहन के लिए इंजन को स्वच्छ हवा की आपूर्ति होती है। यह इंजन तक ल, पराग और मलबे जैसे हानिकारक कणों को रोकने में मदद करता है।

ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च

3. ट्रांसमिशन नियमित रूप से करें चेक

जिस तरह से आप ब्रेक और क्लच की देखरेख करते हैं, उसी तरह से बाइक के ट्रांसमिशन यानी गियरबॉक्स का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर गियरबॉक्स सही से काम नहीं करेगा तो आपको बाइक चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बाइक बीच रास्ते में बंद भी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : CMAT Answer Key 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई रिलीज

4. टायर की कंडीशन रखें बेहतर

आपको अपनी बाइक के टायर की देखभाल नियमित रूप से करनी चाहिए। टायर का सही से देखभाल करने से आपको उसकी सही कंडीशन के बारे में पता चलता है। अगर टायर के ट्रेड ज्यादा घिस जाए तो उसे बदलवा लेना चाहिए। वहीं, हमेशा टायर में एयर प्रेशर को सही मात्रा में रखना चाहिए। इससे बाइक के इंजन पर ज्यादा लोन नहीं पड़ने के साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : पेमेंट अब मोबाइल से नहीं, काम से ही हो जाएंगे पैसे

5. बैटरी का रखें खास ख्याल

किसी भी मोटरसाइकिल के लिए सबसे अहम उसकी बैटरी होती है, जो बाइक को स्टार्ट करने से लेकर लाइट्स और हॉर्न का सही तरीके से काम करने में मदद करती है। इसलिए आपको मोटरसाइकिल की बैटरी का हमेशा ख्याल रखना चाहिए। अगर आपकी मोटरसाइकिल की बैटरी में खराबी आ जाती है, तो उसे बिना देरी किए बदलवा लेना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Maruti Wagon R: 2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितनी पड़ेगी EMI? Vivo Y19e: 7999 बजट में दमदार स्मार्टफोन इस गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखना हैं ? जाने उपाए दिल्ली vs लखनऊ Highlight – दिल्ली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी