
CMAT Answer Key 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई रिलीज
नई दिल्ली। एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी है। यह आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जारी की गई है। उत्तरकुंजी के साथ-साथ क्वैश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पॉस भी जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अगर, वे जारी हुई उत्तरकुंजी से संतुष्ट नहीं है तो वे ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को कल यानी कि 2 फरवरी, 2025 तक का समय दिया गया है। तय अवधि के भीतर शुल्क जमा करके परीक्षा की उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन 25 जनवरी, 2025 को किया गया था। यह सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा 02 शिफ्टों में कराई गई थी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कंडक्ट कराई गई थी। वहीं, अब परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है, जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी उत्तरकुंजी को प्राप्त कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
How to check CMAT 2025 Answer Key: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाना होगा। यहां, अब, होमपेज पर उपलब्ध ‘CMAT 2025 उत्तर कुंजी’ टैब पर क्लिक करें। यहां, आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें। अब उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पुस्तिका प्रदर्शित की जाएगी। इसे पढ़ें और डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख लें।
ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की पर आपत्तियां एकत्र होने के बाद एनटीए की ओर से इनकी समीक्षा की जाएगी। एक्सपर्ट पैनल की ओर से रिव्यू कराने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। रिजल्ट और उत्तरकुंजी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : RRB भर्ती 2025: रेलवे ने 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू की
4 Comments