जॉब - एजुकेशन

कन्या महाविद्यालय की 552 छात्राएं वार्षिक परीक्षा में होंगी शामिल

धमतरी। शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में वार्षिक परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। जिसमें दो पालियों में कुल 552 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी।

पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा मार्च – अप्रैल 2025 के लिए परीक्षा सारणी 31 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक आयोजित होगी। शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में प्रथम पाली में स्नातक स्तर बी काम और बीएससी भाग दो और तीन के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली में बीए भाग दो और तीन के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 402 शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में स्नातक स्तर पर कुल नियमित के 361, प्राइवेट के 179 और पूरक के 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से 11 बजे और दोपहर एक से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली में कुल 209 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 343 परीक्षार्थी सहित कुल 552 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षार्थी समय सारणी की विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय के सूचना पटल और वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।कन्या महाविद्यालय धमतरी की प्राचार्य डा अनिता राजपुरिया ने बताया कि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च – अप्रैल 2025 के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई है। 15 फरवरी तक पाठ्यक्रम पूरा करा लेंगे। परीक्षा के पूर्व महाविद्यालय में पाठ्यक्रम की पुनरावृति कराया जाएगा। जिसमें परीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी छात्रों को दिया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर कैसे लिखे बताया जाएगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110