RADA
छत्तीसगढ़
Trending

चाइनीज मांझा फंसने से 7 साल के बच्चे का गला कटा, उपचार के दाैरान माैत 

रायपुर।  रायपुर के पचपेड़ी नाका में रविवार शाम 5 बजे चायनीज मांझे की वजह से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था। अचानक एक चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गए।ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। वहां इलाज नहीं हो पाया तो उसे बच्चों के अस्पताल ले गए। लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने भी इलाज करने से मना कर दिया। तब बच्चे को अंबेडकर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान रात 8 बजे उसकी मौत हो गई।ये खबर भी पढ़ें : TVS EXCEL Xl100 बन रही है लोगो की सबसे अच्छी पसंद – Pratidin Rajdhani

पिरदा के रहने वाले धनेश साहू (35) गाड़ी मैकेनिक हैं। वे संतोषी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। कार शो रूम में काम करते हैं। धनेश रोते हुए बताया कि छोटा पुष्कर साहू रविवार शाम गार्डन जाने की जिद की। तब मोपेड पर शाम को कटोरा तालाब गार्डन जाने के लिए निकले थे।  संतोषीनगर ब्रिज के नीचे से पचपेड़ीनाका आ रहे थे। ब्रिज के पास एक मांझा उड़कर आया। पुष्कर मोपेड में आगे खड़ा हुआ था। मांझा सीधे उसके गले में फंस गया। जैसे ही मोपेड आगे बढ़ी, मांझा गले में कस गया।ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

पुष्कर जोर से चीखा, तब मैंने मोपेड रोकी। देखा तो उसके गले से खून बह रहा था। कपड़ा खून से रंग गया। मैंने हड़बड़ा कर मोपेड खड़ी की। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं रोने लगा। आसपास वाले दौड़कर आए। पुष्कर को उठाकर ऑटो में बिठाया और नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां इलाज करने से मना कर दिए। तब उसे बैरनबाजार के बच्चों के बड़े अस्पताल ले गए। वहां इलाज के लिए जरूरी संसाधन नहीं होने की बात कही गई। तब मैं पुष्कर को उठाकर अंबेडकर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।  ऐसा लग रहा है कि हमारी पूरी जिंदगी ही खत्म हो गई है।ये खबर भी पढ़ें : फिल्म ‘लवयापा’ में शास्त्रीय नृत्य करती नजर आएंगी खुशी कपूर

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि टिकरापारा में 7 साल के बच्चे की मौत की सूचना अस्पताल से मिली है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम घटनास्थल गई थी। वहां से मांझा जब्त किया गया है। शहर के पतंग दुकानों में भी जांच की जाएगी कि प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझा तो बिक नहीं रहा है।ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!