
छत्तीसगढ़
ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव : मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, कई गिरफ्तार
मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, कई गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। दो नक्सली का शव लेकर जंगल से फोर्स निकल चुकी है। साथ ही कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गई है। रेकावाया के जंगल में आठ सौ जवानों के द्वारा ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव चलाया जा रहा रहा था। इससे पहले टेकामेटा में दस नक्सली मारे गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दरअसल, नाराणपुर पुलिस को नाराणपुर-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। आज सुबह 11 बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बस्तर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर निकली थी। इसी दौरान जवानों को देखकर जंगलों में छिपे माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

