महापौर ढेबर की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक आयाेजित
बैठक में अमृत मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत नल कनेक्शन विषय पर हुई चर्चा
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक आज मंगलवार काे महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता, एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दरलाल जोगी, समीर अख्तर , सहदेव व्यवहार, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, द्रौपती हेमंत पटेल, अंजनी राधेष्याम विभार, निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई।
बैठक में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत नल कनेक्शन के अतिरिक्त कनेक्शन बाबत विषय पर चर्चा एवं विचार विमर्ष किया गया। अमृत मिशन के द्वितीय चरण अंतर्गत रायपुरा, कुकुरबेड़ा, भनपुरी, पुरानी भनपुरी, शंकर नगर, तेलीबांधा, ईदगाहभाठा, मठपुरैना, डंगनिया, लालपुर, देवेन्द्र नगर एवं बैरन बाजार कमाण्ड एरिया में जल प्रदाय प्रारंभ किया जा चुका है, उन कमाण्ड एरिया में हितग्राहियों द्वारा अपरिहार्य कारणों से अमृत नल कनेक्शन नहीं लिया गया है। हितग्राहियों द्वारा देय सम्पत्तिकर एवं जलकर का परीक्षण कर जलकर राशि देय हितग्राहियों को निःशुल्क नल कनेक्शन निगम द्वारा, निगम के ब्याज मद से निविदा कर प्रदाय किया जावेगा। शेष हितग्राहियों को नियमानुसार शुल्क लेकर ही नये नल कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।