टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

मोटोरोला ने moto g45 5G लॉन्च किया, जानें इसके शानदार फीचर्स के बारे में

नई दिल्ली।  भारत के सर्वश्रेष्ठ  5G स्मार्टफोन ब्रांड,  ने आज मोटो जी45  5G के लॉन्च की घोषणा की। moto g45 5G ने अपने दमदार Snapdragon® 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ भारत में किफायती 5G स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए VoNR के अलावा इस सेगमेंट के सबसे ज़्यादा 13 5G बैंड्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देता है।

ये खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश नहीं अब इस देश में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप,ICC ने नए वेन्‍यू का एलान किया

अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन वाले moto g45 5G का लुक शानदार है, जिसे g-series के स्मार्टफोन में पहली बार 3 खूबसूरत पैन्टोन क्यूरेटेड कलर वेरिएंट तथा वीगन लेदर फ़िनिश के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह इस सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का डिवाइस भी है।

ये खबर भी पढ़ें : कौन हैं सोभिता धूलिपाला? ‘मेड इन हेवन’ – Pratidin Rajdhani

यह स्मार्टफोन कई बेमिसाल और इस सेगमेंट में सबसे शानदार फीचर्स की पेशकश करता है, जिनमें 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ 50MP Quad Pixel कैमरा, Gorilla® Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz 6.5 का डिस्प्ले, और Dolby Atmos® के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट^, मोटो सिक्योर, फैमिली स्पेसेस, मोटो अनप्लग्ड जैसे कई उम्दा सॉफ्टवेयर फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ* 5G स्मार्टफोन में से एक बनाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड

moto g45 5G इस सेगमेंट के सबसे तेज़* 5G परफॉर्मेंस से सुसज्जित है, जिसमें बेहद दमदार Qualcomm Snapdragon® 6s Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है, जो बड़ी आसानी से मल्टीटास्किंग एवं अव्वल दर्जे की गेमिंग क्षमताओं के साथ तेज और सहज परफॉर्मेंस देता है। इसका 480K+ का AnTuTu स्कोर भी बेहद प्रभावशाली है जो इस सेगमेंट में दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, VoNR और 4X4 MIMO के साथ सबसे ज्यादा 13 5G बैंड्स तथा 4 कैरियर एग्रीगेशन के साथ इसका सुपरफास्ट 5G, इस स्मार्टफोन को सेगमेंट का सर्वश्रेष्ठ*5G परफ़ॉर्मर बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें : सुबह के समय करें ये 5 योगासन, शरीर और दिमाग दोनों रहेंगे फिट

moto g45 5G दो RAM वेरिएंट और पर्याप्त स्टोरेज के साथ आता है जिसमें इन-बिल्ट 4GB या 8GB LPDDR4X RAM है जिसे RAM बूस्ट फ़ीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही इसके विशाल 128GB UFS 2.2 स्टोरेज को भी microSD card के ज़रिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें :   बेराेजगार डिग्रीधारियाें के लिए एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तिथि

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button