
बॉक्स ऑफिस पर बरकरार स्त्री 2 का जादू,अब तक इतने करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है
नई दिल्ली। बीते 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म स्त्री 2 जल्द ही रिलीज का पहला महीना पूरा कर लेगी। हर रोज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में निर्देशक अमर कौशिक की ये मूवी कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर रही है। बेशक शुरुआती दिनों की तुलना में मूवी का कलेक्शन स्कोर सिंगल डिजिट हुआ है, इसके बावजूद स्त्री 2 ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani
इस बीच स्त्री 2 की रिलीज के 28वें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने बीते बुधवार को कितने नोट छापे हैं। ओपनिंग डे पर 64 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने से स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार आगाज किया। इसके बाद फिल्म ने लगातार कमाई के मामले में धूम मचाई और कई बड़े-बडे़ सुपरस्टार्स की मूवी को पछाड़ा। इस दौरान स्त्री 2 ने हिंदी और साउथ सिनेमा की कई मूवीज को भी धूल चटाई है।
ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच
हालांकि, अब फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है। लेकिन उतनी नहीं जो बॉक्स ऑफिस पर से इसका वजूद खत्म हो जाए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर स्त्री 2 ने 28वें दिन करीब 3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इतने समय बीतने के बाद कमाई का ये आंकड़ा असरदार माना जा रहा है।
बुधवार को कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो अब स्त्री 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कारोबार 560 करोड़ के पार पहुंच गया है।
ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

