उत्तरप्रदेश
Trending

श्री गणेश विसर्जन से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

बागपत । बागपत जिले में गणेश विसर्जन से लौटकर आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। देर रात हुए इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। जबकि एक कि हालत गम्भीर है और आस्था अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।


वाजिदपुर गांव से श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए यमुना नदी पर गए थे। भगवान श्री गणेश की मूर्ति विसर्जन के बाद मंगलवार रात करीब 12 बजे वापस लौटते समय बडौत अमीनगर सराय पर सामने से आती एक पिकअप गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी।
सीओ बडौत विजय सिंह का कहना है कि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे जिनको बडौत सीएचसी पर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो घायलों दीपू ओर अभिषेक की दुःखद मौत हो गयी। जबकि एक कि हालत गम्भीर है और उसको आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। अन्य कई लोगों को भी मामूली चोटे आयी है। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कारवाई की जा रही है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कोलकाता में घूमने के लिए जाएं इन शानदार जगहों पर क्यों आज कल भारत के अधिकतर छात्र यूरोप में पढ़ना पसंद फ़िल्मी दुनिया के सितारों ने मनाया सेलिब्रिटीज की क्रिसमस सुषमा के स्नेहिल सृजन – गलंतिका गंगधार