गोपेश्वर । बदरीनाथ धाम के नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों को एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने बचाया है। बुधवार काे सकुशल रेस्क्यू कर चाराें पयर्टकाें काे सुरक्षित बदरीनाथ पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
दरअसल, मंगलवार की देर रात बदरीनाथ काेतवाली से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि कुछ विदेशी पर्यटक नीलकंठ ट्रैक पर फंस गए हैं। सूचना मिलते ही पोस्ट बदरीनाथ से मुख्य आरक्षी राहुल थापा के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani
एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नीलकंठ ट्रैक पर रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चार विदेशी पर्यटकों को नीलकंठ ट्रैक पर ढूंढ निकाला और उन्हें सकुशल बदरीनाथ पहुंचाया। विदेशी पर्यटकाें में स्पेन निवासी जोसेफ (56) और ब्राजील निवासी पाउलो (39), रोड्रिगो (38) व डैनीलो (43) शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़