रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : भाजपा प्रवक्ता अमित साहू ने भाजपा के पक्ष में परिवार के साथ किया मतदान
दोपहर तीन बजे तक 39.23 प्रतिशत हुआ मतदान
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं कि लंबी-लंबी देखने को मिल रही है।
ये खबर भी पढ़ें : कन्फ्यूजन खत्म! बड़े काम का है गूगल मैप्स का टेक फ्लाईओवर फीचर
पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 39.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर
इस दाैरान भाजपा प्रवक्ता अमित साहू रायपुर के टिकरापारा स्थित नूतन स्कूल टिकरापारा के बूथ क्रमांक 104 में अपने पूरे परिवार के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान किया। उन्हाेंने कहा कि आज हमारे पूरे परिवार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील साेनी के पक्ष में मतदान किया। अमित साहू ने दक्षिण विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जाए और राष्ट्रहित, प्रदेशहित, रायपुर जिलाहित और दक्षिण विधानसभा की उन्नति और प्रगति के लिए भाजपा को वोट दें।
ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर
ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की दो लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष और एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान