Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

Skoda Kylaq SUV के बेस वेरिएंट के लिए कितने रुपये की EMI देनी होगी

नई दिल्‍ली। चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता Skoda भारतीय बाजार में Kylaq को ऑफर कर रही है। इस एसयूवी को 6 नवंबर 2024 को ही लॉन्‍च किया गया है। अगर आप भी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट Classic को खरीदकर लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद कितने रुपये की EMI हर महीने देकर गाड़ी को घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कुछ लोगों को सर्दियों में तिल का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों – Pratidin Rajdhani

Skoda Kylaq Classic Price
Skoda की ओर से Kylaq के सिर्फ वेरिएंट Classic की एक्‍स शोरूम कीमत की ही घोषणा की गई है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को 7.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani

गाड़ी की डिलीवरी शुरू होने के बाद अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 7.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। इस गाड़ी को खरीदने के लिए 55230 रुपये आरटीओ, 35552 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 879782 रुपये हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली से शिमला कौन कौन से ट्रेन द्वारा जा सकते हैं और कितना हैं किराया – Pratidin Rajdhani

2 लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट Classic को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 679782 रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 679782 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 10937 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर निर्माण : दिल्ली में पेड़ हटाने की प्रक्रिया शुरू, 1200 वृक्ष होंगे स्थानांतरित

कितनी महंगी पड़ेगी गाड़ी

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 679782 रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 10937 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : भ‍ीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे  

ऐसे में सात साल में आप Skoda Kylaq के Classic वेरिएंट के लिए करीब 2.38 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी गाड़ी की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 11.18 लाख रुपये हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

किनसे होता है मुकाबला

Skoda की ओर से नई गाड़ी को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Brezza, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के साथ होता है।

ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button