अपराध

कांग्रेस पार्षद पर धोखाधड़ी का आरोप, दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायपुर ।  रायपुर के शंकर नगर इलाके में जमीन को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। आपको बता दें कि पार्षद कामरान अंसारी और राजेश राठौर के खिलाफ जमीन पर कब्जा और धोखाधड़ी के आरोप में पंडरी थाना क्षेत्र में अपराध दर्ज किया गया है।   उनके उपर शंकर नगर मुख्य सड़क में 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर कब्ज़ा करने का मामला पंजीबद्ध किया गया है। राजेश राठौर फाफाडीह चौक स्थित महाराजा होटल का संचालक भी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, योगेश वार्ष्णेय नामक व्यक्ति से आरोपियों ने 5 में 2012 को जमीन खरीदने का सौदा किया था। यह जमीन शंकर नगर इलाके में विधानसभा रोड पर स्थित है। सौदे की शर्तों के तहत आरोपियों ने 45 लाख रुपए पीड़ित को दिए गए। हालांकि बाद में जमीन के ऊपर से हाई टेंशन वायर जाने की बात बोलकर सौदा कैंसल हो गया और पैसे वापस ले लिए गए।
समय बीतने के बाद जब पीड़ित योगेश अपने जमीन पर गया तो उसने देखा कि वहां पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। जब योगेश ने आपत्ति जताई तब दिनेश ने जमीन को कामरान अंसारी को बेचना बताया। हालांकि अंसारी ने भी जमीन खरीदने की बात कही। इस मामले में पंडरी थाने में शिकायत की गई लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट के माध्यम से पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -हार नहीं मानूँगा रुकिए लेना है गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से भी बढ़िया फोन? ये है कुछ कमाल के विकल्प अपना मेकअप कभी किसी के साथ शेयर न करें! जानिए क्यों। कौन सी हैं साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्में