लाइफ स्टाइल

Skin Care में बहुत काम आएगा हरा धनिया, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

नई दिल्ली। आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहे। इसके लिए बाजार में कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही एक ऐसा खजाना छिपा हुआ है जो आपकी त्वचा को नेचुरली निखार सकता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं हरे धनिए की, जो न सिर्फ कई व्यंजनों का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कैसे।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी

हरा धनिया क्यों है खास?
हरा धनिया विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। ये सभी गुण मिलकर आपकी त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने

सॉफ्ट स्किन: हरे धनिए में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं जो स्किन को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। यह आपकी स्किन को क्लियर करके इसे सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

दाग-धब्बों से छुटाकरा: हरे धनिए में मौजूद विटामिन सी पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। इससे दाग-धब्बे ही नहीं, बल्कि डार्क सर्कल भी कम हो जाते हैं।
स्किन को टाइट बनाए: हरे धनिए में मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को टाइट और फर्म बनाते हैं, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या कम हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani

मुंहासों से छुटकारा: इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करे: हरा धनिया त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती है।

ये खबर भी पढ़ें : 16 से कम उम्र  के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें किस देश में पारित हुआ विधेयक

कैसे करें हरे धनिए का इस्तेमाल?

हरे धनिए का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं।
फेस पैक: हरे धनिए को पीसकर इसमें दही या शहद मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इस पैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : चांदी के पायल के एंसे सुंदर डिज़ाइन जो बच्चो को लगेंगे बेहद सुंदर – Pratidin Rajdhani

टोनर: हरे धनिए को पानी में उबालकर इस पानी से चेहरा धोने से त्वचा टोन हो जाती है।
स्क्रब: हरे धनिए को चीनी के साथ मिलाकर स्क्रब बना सकते हैं। यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है।
मास्क: हरे धनिए को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर मास्क बना सकते हैं। यह मास्क त्वचा को सूद और हल्दी बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें : घर के वास्तु के मुताबिक किस दिशा में रसोईघर बनाना सबसे ज्यादा शुभ – Pratidin Rajdhani

कितनी बार करें इस्तेमाल?

आप हफ्ते में दो से तीन बार हरे धनिए का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इन बातों का रखें ख्याल
हरे धनिए का इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह धो लें।
अगर आपको हरे धनिए से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
किसी भी नए फेस पैक या मास्क को लगाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – सत्य सनातन बिग बॉस के कुछ Top महिला विजेताओं के नाम कॉफी बनाने की ये ट्रिक आपकी होटल की कॉफी जैसा बना लेंगे जनता में विश्वास कायम करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि