पाना चाहते हैं ज्यादा माइलेज, तो अपनाएं ये तरीके बढ़ जाएगी एवरेज
नई दिल्ली। किसी भी बाइक में अगर माइलेज अच्छी मिलती है तो इसका सीधा कनेक्शन आपकी जेब से होता है। बाइक से अच्छी माइलेज मिलने पर आपके पैसे की बचत होती है, लेकिन माइलेज गड़बड़ हो जाए तो आपके खर्च बढ़ जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको अपनी बाइक का खास ख्याल रखते हुए उसके माइलेज को बढ़ाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की रकम खर्च भी नहीं करनी पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी
1.बाइक हमेशा रखें साफ
बाइक की नियमित रूप से सफाई करें। इसकी वजह से बाइक की मोमेंटम में किसी तरह की अड़चन नहीं आती है, जिससे अनावश्यक फ्यूल का खर्च भी बचता है। अगर आपकी बाइक में कीचड़ लग गया है तो उसके सूखने से पहले हटा दें। इससे बाइक को आसानी से जंग पकड़ लेगी और मिट्टी हर कंपोनेंट से लुब्रिकेंट को खींच लेगी और फ्रिक्शन को बढ़ा देगी। इसकी वजह से इंजन को पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने
2.नियमित करें बाइक में ऑयलिंग
अपनी बाइक में चेन, इंजन और बाकी जगहों में ऑयलिंग का खास ख्याल रखें। बाइक के सभी पार्ट में सही लुब्रिकेटेड होने की वजह से इंजन, चेन आदि को ज्यादा फ्रिक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे आपकी बाइक का माइलेज बेहतर रहता है। अगर आपका टू-व्हीलर डिस्क ब्रेक के साथ आता है तो फिर इंजन ऑयल, कूलिंग फ्लुइड और ब्रेक ऑयल जैसे लिक्विड पदार्थों का पर्याप्त मात्रा में लेवल बनाकर रखें। इसके साथ ही नियमित रूप से ऑयल या लिक्विड को बदले भी।
3.बाइक पर न डालें एक्स्ट्रा लोड
अगर आप बाइक पर ज्यादा लोड डालते हैं तो उसका असर माइलेज पर पड़ेगा। इसकी वजह से इंजन को ज्यादा काम करना पड़ेगा और अपनी कैपेसिटी को बढ़ाना पड़ेगा। इसकी वजह से बाइक को स्पीड पाने के लिए ज्यादा फ्यूल खर्च करना पड़ेगा।
वहीं, आप बाइक पर रेगुलर एक्स्ट्रा लोड देते हैं तो उसकी इकोनॉमी फिगर भी असर पड़ता है। इसे देखते हुए कोशिश करें कि बाइक पर ज्यादा लोड नहीं डालें।
4. क्लच और ब्रेक का सही से करें यूज
बहुत से लोगों को क्लच और ब्रेक पर अपनी एक या दो अंगुलियों के साथ ड्राइविंग की आदत होती है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग बिना महसूस किए दाहिने पैर को पीछे के ब्रेक पैडल को दबाते हिए बाइक राइड करते हैं। चूंकि यह आकस्मिक स्थिति के दौरान रिएक्शन टाइम को कम करता है। बिना जरूरत के क्लच और ब्रेक ऑपरेट करने से माइलेज पर असर पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani
5.बाइक चलाने का स्टाइल
हो सकता है कि हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी चीजों का पालन करते हो, लेकिन अगर आप एक रेसर की तरह बाइक चलाते हैं तो यह आपकी बाइक के माइलेज पर उल्टा असर डालेगा। जब बाइक का इंजन अपने optimum zone में घूम रहा हो तो एक एक्सीलेटर कम या ज्यादा धीरे-धीरे करें। अगर आप जल्दी-जल्दी अपशिफ्ट करेंगे तो बाइक के माइलेज पर बुरा असर पड़ेगा। इतना ही नहीं बाइक का इंजन भी खराब हो सकता है।