रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल हॉस्टल की छात्रा की आज साेमवार काे अचानक मौत हो गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी।
जूटमिल थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा की तबियत पिछले दो दिनों से खराब चल रही थी, उसे सर्दी खांसी हुई थी, इसी बीच आज सोमवार की सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद वह बेहोश हो गई, बताया जा रहा है कि छात्रा बाथरूम में थी जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो उसके दोस्तों ने उसकी सूचना प्रबंधन को दी। बाथरूम का दरवाजा किसी तरह खोलकर देखा गया तब छात्रा बेहोश पाई गई या शायद तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में मृतक छात्रा को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि छात्रा की मृत्यु हॉस्टल परिसर में ही हो चुकी थी। मृतक छात्रा थाना माल खरौदा ग्राम पोता, सक्ति जिले की बताई जा रही है, वहीं इस घटना की जानकारी प्रबंधन ने परिजनों को दी, सूचना मिलते ही वे भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्कूल की विश्वसनीयता पर असर
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल शहर के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में से एक है। बावजूद इसके, इस प्रकार की लापरवाही का सामने आना प्रबंधन की कार्यशैली पर बड़ा धब्बा है। घटना के बाद से अभिभावकों और शहरवासियों में रोष है। लोग स्कूल प्रबंधन से स्पष्ट जवाब की मांग कर रहे हैं। यह घटना स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।