आयुक्त ने सभी जोनो में लंबित प्रकरणो की समीक्षा हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी
रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषानुसार नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्तगणों, अधीक्षण अभियंतागणों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक साप्ताहिक टी.एल. बैठक लेकर कार्यो की जानकारी लेकर समीक्षा की एवं जनहित में आवष्यक निर्देष अधिकारियों को दिये। आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की समाज हितकारी निराश्रित पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत आवेदनों की नियमानुसार शत प्रतिशत संख्या में समय पर स्वीकृति सुनिष्चित करें । ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को पेंशन के लिये भटकना ना पड़े।
आयुक्त ने निराश्रित पेंशन योजना और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के सभी प्रकरणों की जांच करने एवं जोनों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करके योजनाओं से संबंधित प्रकरणों को स्वीकृति हेतु निगम मुख्यालय में भेजे जाने जोन 1 में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती दिव्या चंद्रवंशी, जोन 2 में उपायुक्त वित्त दिनेश निर्मलकर, जोन 3 में उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, जोन 4 में प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 5 में उपायुक्त सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 6 में अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, जोन 7 में उपायुक्त रमाकांत साहू, जोन 8 में उपायुक्त श्रीमती राजेष्वरी पटेल, जोन 9 में उपायुक्त डॉ. अंजली शर्मा, जोन 10 में राजस्व अधिकारी खीरसागर नायक की ड्यूटी लगा दी है। उल्लेखनीय है कि निगम अधिनियम के अनुसार निराश्रित पेंषन एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के नवीन प्रकरणों की स्वीकृति एमआईसी द्वारा दी जाती है। नगर निगम प्रषासक में एमआईसी की शक्तियां अधिनियम के तहत होती है एवं वे प्रकरणों में सक्षम स्वीकृति नगर निगम में देते है। इस संबंध में जिला कलेक्टर, निगम प्रशासक ने अधिकारियों को सभी आवेदनों पर स्वीकृति हेतु पात्रता अनुसार प्रकरण अविलंब नियमानुसार तैयार कर भेजने के निर्देष दिये है ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को पेंषन का वांछित लाभ शासन की कल्याणकारी योजना के तहत सहज तरीके से नगर निगम रायपुर में प्राप्त हो सके।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को नगर निगम के मूलभूत कार्यो सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन का राजधानी शहर के अनुरूप सुचारू संचालन सतत मॉनिटरिंग कर करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निगम में आमजनों को दी जा रही सभी जनसुविधाओं की व्यवस्था का सुचारू संचालन जनहित में सतत मॉनिटरिंग कर प्राथमिकता से करने कहा है। ताकि आमजनों को नगर निगम कार्यालय में अपने आवश्यक कार्यो हेतु अनावश्यक रूप से भटकना ना पड़े।