RADA
लाइफ स्टाइल

सर्दियों बेसन से पाएं खोया हुई निखार

नई दिल्ली। बेसन में एल्कलाइन गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए एक प्रकार से क्लींजर का काम करते हैं। ये स्किन को गहराई से साफ कर के इसे एक्सफोलिएट करते हैं और स्किन पर मौजूद धूल, मिट्टी, गंदगी साफ कर के चेहरे पर खोया हुआ ग्लो वापस लौटाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani

इसलिए इसे अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें। बेसन के औषधीय गुणों की मदद से आप घर बैठे बेसन के आसान से फेस पैक बना सकते हैं, जो आपके चेहरे की रंगत लौटाएंगे-

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

दही बेसन पैक

1 टेबलस्पून हल्दी, 2 टेबलस्पून बेसन, 2 टेबलस्पून दही और आधा नींबू निचोड़ कर एकसाथ सभी चीजों को मिक्स करें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani

फिर पानी से धुल कर पोंछे और मॉश्चराइजर लगाएं। इससे हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मुंहासे दूर करने में मदद करेंगे, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट कर के स्क्रब करेगा और डेड स्किन सेल निकाल कर चेहरे की टैनिंग खत्म करता है और चेहरे की रंगत में निखार लाता है। दही झुर्रियां हटाने में मदद करता है और विटामिन सी से भरपूर नींबू स्किन में ग्लो लाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

दूध बेसन पैक

आधा टेबलस्पून बेसन में आधा टेबलस्पून हल्दी पाउडर, एक टेबलस्पून चंदन पाउडर, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद मिलाएं और बिना लंप बनाए अच्छे से फेंट कर मिक्स करें।

ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्‍टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें

साफ चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद साफ पानी से धुल लें। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल को निकालता है और सनबर्न से रिलीफ देता है।

ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात

शहद स्किन को नमी देने के साथ इन्फेक्शन से बचाता है, वहीं बेसन जब इन चीजों को साथ मिलता है, तो स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करता है, गहराई से गंदगी और टॉक्सिन को निकालता है और स्किन में नमी लॉक करने के साथ ग्लो लाता है।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

बेसन पैक

ये झटपट से बनने वाला फेस पैक है। टमाटर के पल्प में बेसन मिला कर फेंटें और इसे चेहरे पर लगाएं। टमाटर में मौजूद फ्लेवोनॉयड, पेक्टिन, विटामिन सी, ई और बीटा कैरोटिन स्किन के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और स्किन की रंगत में निखार लाता है। जब टमाटर बेसन के साथ मिलता है, तो ये डार्क स्पॉट, मुंहासे और झुर्रियां दूर करने के साथ स्किन का खोया निखार वापस लाने में मददगार होता है।

ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका