खेलछत्तीसगढ़

CG NEWS: थिएटर प्ले में ड्रग्स एडिक्शन, एसिड अटैक और मोबाइल एडिक्शन के जरिये संदेश

CG NEWS: थिएटर प्ले में ड्रग्स एडिक्शन, एसिड अटैक और मोबाइल एडिक्शन के जरिये संदेश

स्कूल गर्ल्स बैडमिंटन सिंगल की फाइनलिस्ट रही अनन्या टोप्पो और कैरम में नावेद खान रहे विजेता..

रायपुर. श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में चल रहे सात दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के चौथे दिन मोनो प्ले में एस.आर.यू की निहारिका चार्दे ने गोल्ड और यीशू साहू ने सिल्वर मैडल जीता, और ग्रुप प्ले में विषय “एसिड अटैक ,भारत में रेप केस और मोबाइल मेरी जिंदगी” के जरिये समाज को जागरूक करने का प्रयास किया ।थिएटर प्ले में कुल 19 परफॉरमेंस में से मोबाइल एडिक्शन को लेकर “मोबाइल मेरी जान” सबका आकर्षण बना जिसमे यह बताया गया की हम वास्तविक दुनिया से दूर होकर काल्पनिक और तकनिकी दुनिया के करीब हो गए हैं ।

तत्कालीक भाषण में कुल 12 प्रतिभागियों में से आदर्श विद्यार्थी पर अजय भास्कर, AI वरदान या अभिशाप पर तम्मान्ना और छात्र शक्ति और राष्ट्र शक्ति पर गौरांचल शर्मा शीर्ष स्थान प्राप्त किया । नृत्य प्रतियोगिता के अंतिम दिन में कुल 33 परफॉरमेंस में से 13 सोलो और 20 ग्रुप डांस हुए । विशेष प्रस्तुति मराठी लावणी में हाली क्रॉस पेंशन बाड़ा स्कूल की रुद्रंशी साहू ने परफॉरम किया।

स्कूल गर्ल्स बैडमिंटन सिंगल प्रतिस्पर्धा में भारतमाता स्कूल रायपुर की अनन्या टोप्पो ने अर्शी सैनी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल बॉयज बैडमिंटन डबल्स में सिद्धार्थ हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के सौर्य प्रताप सिंह और वैभव जयसवाल विजेता बने। तथा कैरम प्रतिस्पर्धा में नावेद खान (गवर्नमेंट पंडित जवाहरलाल नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज बेमेतरा) और अंडर 19 वर्ग में मयंक वर्मा (ध्यान अकादमी एचआर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ियारी ,रायपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बास्केट बॉल अंडर -19 गर्ल्स का फाइनल बालाजी विद्या मंदिर बनाम स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक एक्सीलेंस स्कूल रायपुर के मध्य हुआ जिसमे बालाजी विद्या मंदिर रायपुर विजेता बनी और अंडर -19 बॉयज के फाइनल में भी बालाजी विद्या मंदिर रायपुर ने जीत दर्ज की।इसी तरह वॉलीबॉल अंडर -19 गर्ल्स फाइनल (स्कूल) में सेंचुरी सीमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर बनाम गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, नवापारा, सिमगा, बलौदाबाजार के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसके विजेता सेंचुरी सीमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर रहे और वॉलीबॉल कॉलेज लेवल गर्ल्स फाइनल राजकीय दूधाधारी बजरंग कॉलेज, रायपुर और श्री शारीरिक शिक्षा, न्यू रायपुर के मध्य खेला गया जिसमे शासकीय दूधाधारी बजरंग कॉलेज, रायपुर ने अपना परचम लहराया।

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने सभी विजेताओ और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी|

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नगालैंड यात्रा का दिल — कोहिमा में पाएँ अनूठे अनुभव प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा शहर की सड़कों का नया स्टाइल आइकन Suzuki Fronx 5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन