
महिला सशक्तिकरण और सेवा कार्य का अनूठा संगम बाल दिव्यांग एवं महिला सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

रायपुर l विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन रायपुर महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य बाल दिव्यांग एवं महिला सफाई कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जगन्नाथ धर्मशाला, गुढियारी, रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के उन नायकों को सम्मानित किया गया, जो अपनी सेवाओं से दूसरों के जीवन को बेहतर बना रहे हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या देवी साय जी (धर्मपत्नी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी) थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक आदरणीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी ने की।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को पंखे, पाठ्य सामग्री एवं खाद्यान्न वितरित किए गए। वहीं, रायपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान देने वाली 51 महिला सफाई कर्मियों को सुंदर साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन पूरी तरह से मातृ शक्ति को समर्पित रहा और नारी सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त, श्रद्धेय शोभा देवी शर्मा जी के विशेष प्रयासों से ११ श्रेष्ठ महिला साहित्यकारों को विप्र संस्था के बैनर तले सम्मानित किया गया। इस पहल ने साहित्य जगत में महिलाओं के योगदान को मान्यता दी और उनके सृजनात्मक कार्यों को सराहा।
इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान में लिखी गई ये पंक्तियाँ प्रस्तुत की गईं—
“बिछी चाँदनी है धरा, शीतल चले बयार।
सपनों की डाली सजे, मधुरिम सुखद अपार।।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे। विप्र फाउंडेशन रायपुर महिला प्रकोष्ठ की समस्त कार्यकारिणी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम ने समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सेवा कार्यों की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया।