
डब्ल्यूपीएल : मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 9 रन से हराया
नई दिल्ली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (54) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने सोमवार को डब्ल्यूपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात जायंट्स को 9 रन से मात दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
इसी के साथ डब्ल्यूपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस का गुजरात जायंट्स पर पलड़ा भारी रहा। मुंबई ने गुजरात पर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए आंकड़े 6-0 से अपने पक्ष में किए।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हुई।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
गुजरात की खराब शुरुआत
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही। हैली मैथ्यूज ने चौथे ओवर में बेथ मूनी (7) को गुप्ता के हाथों कैच आउट कराया। काशवी गौतम (10) संस्कृति गुप्ता ने स्टंपिंग कराकर गुजरात को दूसरा झटका दिया। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर को इस्माइल ने खाता भी नहीं खोलने दिया और मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
भारती फूलमाली ने भरी जान
स्कोर 50 रन के पार पहुंचा तो हरलीन देओल (24) भी एमिलिया कर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर डगआउट लौट गई। फोएब लिचफील्ड (22) को इस्माइल ने क्लीन बोल्ड किया जबकि डिएंड्रा डॉटिन (10) को एमिलिया कर ने बोल्ड किया। यहां से भारती फूलमाली (61) ने मैच में जान भरी और मुकाबला रोमांचक बनाया। फूलमाली ने केवल 25 गेंदों में 8 चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। एमिलिया कर ने फूलमाली की पारी का अंत किया और इसी के साथ गुजरात की जीत की उम्मीदें खत्म हुईं।
मुंबई इंडियंस की तरफ से हैली मैथ्यूज और एमिलिया कर ने तीन-तीन विकेट लिए। शबनिम इस्माइल को दो विकेट मिले। संस्कृति गुप्ता के खाते में एक विकेट आया।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
हरमनप्रीत कौर का ताबड़तोड़ अर्धशतक
मैच में पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकारने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। एमिलिया कर (5) को गार्डनर ने सटीक थ्रो जमाकर डगआउट लौटाया। हैली मैथ्यूज (27) और नाट सिवर ब्रंट (38) ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। प्रिया मिश्रा ने मैथ्यूज को विकेटकीपर मूनी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
यहां से ब्रंट और हरमनप्रीत कौर (54) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। ब्रंट की पारी का अंत गार्डनर ने किया, जिन्होंने अपनी ही गेंद पर कैच लपका। हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में 9 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्हें अमनजोत कौर (27) का उपयोगी योगदान मिला।
मुंबई ने 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया। गुजरात की तरफ से तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम और एश्ले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली। मुंबई की यह 7 मैचों में पांचवीं जीत रही और वो प्वांइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। गुजरात की यह आठ मैचों में चौथी हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
