
निगम जोन 8 ने रायपुरा औऱ टाटीबंध मार्ग में 27 ठेले, गुमटियाँ हटाई, 13 हजार रूपये जुर्माना वसूला
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार औऱ नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार के निर्देशानुसार जोन कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व औऱ नगर निवेश उप अभियंता लोचन प्रसाद चौहान की उपस्थिति में जीईमार्ग टाटीबंध मुख्य मार्ग में एम्स अस्पताल के पास अभियान चलाकर 12 ठेलों औऱ गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गयी. इसी प्रकार जोन 8 में पण्डित जवाहर नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के अंतर्गत कबीर नगर क्षेत्र में होली हार्ट्स स्कूल द्वारा डिवाइडर/ बाउंड्रीवाल/विधुत पोल शासकीय संपत्ति में विज्ञापन लेखन/ पोस्टर चिपका कर शासकीय सम्पत्ति को विरुपित किए जाने पर विगत दिनांक 12 मार्च 2025 को नोटिस दी गयी थी, जिस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आज 10000 रूपये जुर्माना ई पेनल्टी के माध्यम से जमा कराया गया. रायपुरा मुख्य मार्ग महादेव घाट मन्दिर तक के मध्य 15 ठेलों औऱ गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गई, जिसमें जोन 8 नगर निवेश विभाग औऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 13000 रूपये का जुर्माना किया गया.
