
रायपुर 13 फरवरी 2025 l महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज तीर्थराज प्रयाग के पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली कि कामना की |

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का सुअवसर 144 वर्ष बाद आया है , जिसमें पुण्य प्राप्त करने का अवसर हमें मिला है।
महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता ऊर्जा और आत्मिक शुद्धि का महापर्व है, जहां श्रद्धा अमृत बनकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है | प्रयागराज में संगम का दर्शन मात्र ही पापों का क्षय करता है, और आप स्नान से दुख, दारिद्रय और पापों का विनाश होता है | यह आध्यात्मिक मिलन आत्मशुद्धि और मोक्ष का द्वार खुलता है | उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया कि एक बार महाकुंभ में जरूर स्नान करें |
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य ,समस्त विधायक, सांसद एवं अधिकारी मौजूद रहें |